♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया के ट्रैफिक मैन महेश मिश्रा की धमक अब राजधानी रायपुर तक पहुंची… रायपुर में नवोदय के बच्चों को यातायात के नियमों का प्रशिक्षण देने मिश्रा को बुलाया…

 
 
अनूप बड़ेरिया
 
पूरे कोरिया में ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर महेश मिश्रा के द्वारा लगातार कोरिया जिले में स्कूल और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की ट्रेनिंग देकर उनको जागरूक किया जाता रहा है।  उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए अब उन्हें राजधानी रायपुर में स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया है।

 इसी कड़ी में शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय माना रायपुर के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी सैनिक महेश मिश्रा द्वारा प्रदान की गई । 

उन्होंने नाबालिग छात्र-छात्राओं को वाहन ना चलाने की समझाइश दी गई साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा गया । उन्हें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई छात्रों व विद्यालयीन स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया छात्रों को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया एवं छात्रों से पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया।  मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य,चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्हों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन  हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग ,रेलवे क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
 मुख्य अनुदेशक एसपी गौतम द्वारा छात्रों को जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। उक्त जागरूकता अभियान के दौरान केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान माना के मुख्य अनुदेशक एसपी  गौतम, मेजर वेद राम साहू, सैनिक महेश मिश्रा, चंद्रशेखर राजपूत, महिला सैनिक श्रीमती कंचन महिलांगे, शबाना बेगम सहित संस्था की प्राचार्य श्रीमती नीलम पाणि, उप प्राचार्य डॉक्टर उमा प्रसन्ना पाणि, परमानंद, प्रकाश कुमार गुप्ता, श्रीमती मंदाकिनी शर्मा, डॉक्टर शालिनी आर, समर्पिता पाल, सहित अन्य विद्यालयीन स्टाफ व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close