तमतमाई विधायक ने कहा कि बन्द करो भ्रष्टाचार… या फिर बन्द कर दो निर्माण…एनएच में चल रहे सड़क निर्माण का लिया जायजा…इंजीनियर व अधिकारियों को किया तलब…
अनूप बड़ेरिया
अमूमन शांत रहने वाली नगर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव उस वक्त काफी नाराज नजर आयी जब वह राष्ट्रीय राज्य मार्ग में बन रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंची। वहां उन्होंने देखा कि गिट्टी के नीचे मुरुम की जगह मिट्टी डाली जा रही है व गिट्टी भी काफी घटिया किस्म की इस्तेमाल की जा रही है।
इस पर तमतमाई विधायक ने सड़क निर्माण कम्पनी के लोगो को फटकार लगाते हुए कहा कि या तो अब घटिया काम बंद कर दो या फिर निर्माण कार्य ही बन्द कर दो।
नाराज विधायक ने सड़क निर्माता कम्पनी एनएसपीआर कम्पनी के मैनेजर व एनएच के इंजीनियर व एसडीओ को तलब किया है।
उल्लेखनीय है कि चरचा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने इस घटिया निर्माण की शिकायत विधायक से की थी।
इस दौरान ब्रजवासी तिवारी, भूपेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह, विक्रांत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।