ट्रायबल डांस फेस्टिवल का हुआ रंगारंग आयोजन…शालिनी एन्ड ग्रुप रहा प्रथम.. विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने सराहा प्रतिभागियों को…
अमरजीत सिंह
कोरिया जिला बैकुण्ठपुर के एसईसीएल कॉलोनी के बीके दास मेमोरियल स्टाफ क्लब मैं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर आयोजन समिति जनपद पंचायत बैकुंठपुर के द्वारा आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संस्कृति संवर्धन हेतु हमर जिला हमर संस्कृति अंतर्गत नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का रंगारंग आयोजन हुआ। 5 विधाओं में हो रही इस कार्यक्रम में जिले भर से आए सभी कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नजीर अजहर, वेदांती तिवारी, कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह, एसडीएम एएस पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह व सुरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
डांस फेस्टिवल की जानकारी देते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएस शर्मा ने बताया कि, आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़ने के उद्देश्य को लेकर हर वर्ष राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस महोत्सव के माध्यम से जिले के सभी प्रतिभावान युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका इस लोक कला मंच के माध्यम से मिलता है।
5 विधाओं में हो रही नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल कार्यक्रम में प्रस्तुति देने कुल 12 डांस ग्रुप ने भाग लिया। जिसमें नाटक,एकल गीत, समूह नृत्य, लोक गीत, सैला नृत्य, की प्रस्तुति दी गई।जिसमें संगम एंड ग्रुप लोकगीत, शालिनी एंड ग्रुप ने लोकनृत्य, सुरमोली एंड ग्रुप ने लोक नृत्य, मॉडल स्कूल से करमा नृत्य झांसी मान एंड ग्रुप से नाटक, धर्मेंद्र एंड ग्रुप ने कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी।
निर्णायक मंडल में बीपी मिश्रा, प्रो.एमसी हिमधर, एमएस सोनवानी, बी तिर्की व विजेंद्र मानिकपुरी शामिल रहे।
कार्यक्रम में शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुंठपुर से शालिनी एंड ग्रुप ने धार्मिक व साहित्यिक लोक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पटना के सुरमोही एंड ग्रुप को तथा सरडी महुआपारा प्रतिभागी कर्मा दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। विजेता प्रतिभागी 27 नवंबर को होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मंच संचालन उमेश जयसवाल व सादिर खान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड स्तरीय आयोजन एवं विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।