बिरसा मुंडा ने कहा था आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन से जुड़े फ़ैसले आदिवासी लेंगे- गुलाब कमरो…खोंगापानी में मनाई गई बिरसा मुंडा जयंती…
अनूप बड़ेरिया
देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का न्यौछावर करने वाले वीर आदिवासी नेता एवं जननायक शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर नगर पंचायत खोंगापानी के कोल दफाई वार्ड नं 2 में सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो व कांग्रेस कार्यकर्ता, आदिवासी समाज एवं वार्डवासियों ने उनके छायाचित्र में पुष्प अर्पित व केक काटकर उनकी जंयती मनाई।
इस अवसर पर राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने बिरसा मुंडा को याद करते हुए उनके जल, जंगल और आदिवासियों की पहचान के लिए ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ संघर्ष को याद किया. उन्होंने कहा कि कहा बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन और आदिवासी अस्मिता के लिए संघर्ष कर अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए। बिरसा मुंडा ने कहा था आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन से जुड़े फ़ैसले आदिवासी लेंगे। आदिवासी महानायक और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुण्डा को उनकी जयंती पर मैं उनको नमन करता हूँ।