4 साल से है बन्द ओपन परीक्षा केंद्र..छात्रों को होती है परेशानी…अभाविप ने एसडीएम से की मांग..
सोनहत में ओपन परीक्षा केंद्र खोलने की मांग..
सोनहत से रमेश तिवारी…
अभाविप नेता ने सोनहत मे पुनः ओपन परीक्षा केंद्र खोलने की अनुविभागीय अधिकारी से मांग की है। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत में स्थित शाउमा विद्यालय मे ओपन परीक्षा केंद्र पिछले चार वर्ष से बंद हैं। जबकि उक्त विद्यालय मे अध्ययन केंद्र अभी भी सचालित हैं। वहीं यहां पर परीक्षा फार्म तथा प्रवेश पत्र से सम्बंधित पूरे कार्य किये जाते हैं। लेकिन परीक्षा केंद्र कटगोडी मे संचालित किया जा रहा हैं।
जिससें सोनहत के दूर वनांचल क्षेत्रों के परीक्षार्थियो को परीक्षा हेतु पहुंचे के लिए कठिनाई होती हैऔर परीक्षा में समय से नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए सोनहत विद्यालय में ओपन परीक्षा केंद्र खोलने की मांग अभाविप के नेता एवं विधार्थीयो के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से किया गया है। ज्ञापन सौपने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता अश्वनी पदवार एवं युवा कांग्रेस के नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह देव, राजकुमार साहू तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।