वनअधिकार मान्यता कानून पर एक दिवसीय बैठक ..चौपाल ग्रामीण विकास प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का आयोजन..
वनअधिकार मान्यता कानून पर एक दिवसीय बैठक ..चौपाल ग्रामीण विकास प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का आयोजन..
रमेश तिवारी
कोरिया जिले के बैकुन्ठपुर छिन्दड़ाड मे गत दिवस वनअधिकार मान्यता कानून पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन चौपाल ग्रामीण विकास प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान अंबिकापुर के तत्वधान में आयोजित किया गया।
जिसमें चौपाल के डायरेक्टर गंगा राम पैकरा ने वनाधिकार कानून पर विस्तार से जानकारियां दिए उक्त बैठक में जिले से श्रीमती जयमन सिंह ब्लॉक समन्वयक सोनहत , मुक्ता कुजुर मनेंद्रगढ़ ब्लॉक समन्वयक एवं चौपाल से भुवन पैकरा, संगीता, बालकुमार ,मानकुवर, प्रमिला, इंद्रमणि, सोनमती, फुलबाई, जयमतिया ,शांति, रुबीना, राम बाई, रणधीर सिंह,अशोक कुमार सहित अनेक लोग बैठक में उपस्थित रहे।