प्रशासन की कड़ाई…अब धान के नाम से ही दलालों की निकल रही जान…सोनहत के तेलीमुड़ा में 100 बोरी एवं मनेन्द्रगढ़ में 680 बोरी अवैध भंडारित धान जप्त..अब तक 5366 बोरी धान जब्त…
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर डोमन सिंह के कड़े निर्देश के बाद जिले में आज अवैध धान परिवहन और भंडारण के कुल 4 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। जिनमें विकासखंड सोनहत के ग्राम तेलीमुड़ा में 100 बोरी एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में 680 बोरी अवैध भंडारित धान जप्त कर ली गई है। उक्त प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। अब तक कोरिया जिले में रिकार्ड 40 छापेमारी में कुल 5386 बोरी धान जब्त करने की कार्यवाही की है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले की निगरानी समितियां अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिन-रात एक कर रही है। धान खरीदी अवधि में जिले के सीमावर्ती खरीदी केन्द्रों में पड़ोसी राज्यों से धान लाकर यहां बेचने की आशंका को देखते हुए राजस्व, पुलिस, खाद्य, सहकारिता विभाग और मंडी के अधिकारियों की निगरानी समितियां बनाई गई हैं। समितियों के द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है।