बच्चों के लिए मोटिवेशनल क्लास..शिक्षा में गुणवत्ता लाने बीईओ आलोक सिंह का अभिनव प्रयास..
बच्चों के लिए मोटिवेशनल क्लास..शिक्षा में गुणवत्ता लाने बीईओ आलोक सिंह का अभिनव प्रयास..
अनूप बड़ेरिया
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह के द्वारा संकुल केंद्र तारा के अंतर्गत शाउमा विद्यालय तारा के प्रांगण में कक्षा आठवीं से 12वीं तक के समस्त छात्र छात्राओं को मोटिवेशन के तहत पढ़ाई के विभिन्न तरीकों और परीक्षा पूर्व की तैयारियों के बारे में बताया गया।
जिसमे बच्चों को परीक्षा में समय सारिणी बनाने के तरीके एवं सामना कैसे किया जाए इस पर विशेष जानकारी दी गई। आजकल अधिकांश छात्र नशा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाते हुए गलत रास्ते में लिप्त हो जाते है और अपने अमूल्य समय पढ़ाई से दूर हो जाते है इससे कैसे दूर रहा जाए के इस पर, क्रोध आने पर कैसे काबू किया जाए, मोबाइल का अनावश्यक उपयोग, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना, परोपकार,सदाचार, सृजनशीलता, समय चयन, समाज राष्ट्र के प्रति प्रेम, बड़ो,माता पिता और गुरुजन के प्रति आदर, प्लास्टिक मुक्त भारत, शासन की मंशा, अनुशासन तथा आत्म निर्भर बनने जैसे बातों पर विशेष चर्चा किया गया। आदर्श व्यक्ति निर्माण विद्यार्थी जीवन एवं कठिन विषयों के अध्ययन अध्यापन सामान्य ज्ञान विज्ञान भौतिकी गणित तथा अंग्रेजी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर मोटिवेशन किया गया तथा छात्र जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास विश्वास एवं आशावादी होने के टिप्स बताए गए ।
इस कार्यक्रम में संकुल प्रभारी जेपी पाण्डेय,भानु प्रभा कुजूर प्राचार्य, टीआर यादव प्रधान पाठक,प्राण सिंह प्रधान पाठक, सुदर्शन कांत, वेद प्रकाश देवांगन, विमला सिंह, उर्मिला सिंह, पदमा दास, हीरमनिया, संगीता तिवारी, सुरेंद्र सिंह करियाम, अशोक तिवारी, बुद्धिमान सिंह, खेल साय, रमेश सरवटे, अनिमा, वेणी माधव जायसवाल तथा संकुल के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं स्वच्छता तथा बच्चों को मोटिवेशन करने एवं कबाड़ से जुगाड़ नवाचार विषय पर विशेष चर्चा किया गया कार्यक्रम का संचालन ठाकुर सिंह संकुल समन्वयक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने दी।