छात्र के जीवन में एकता और अनुशासन का सर्वाधिक महत्व-अशोक जायसवाल… एनसीसी का स्थापना दिवस..कैडेट्स हुए सम्मानित…
छात्र के जीवन में एकता और अनुशासन का सर्वाधिक महत्व-अशोक जायसवाल… एनसीसी का स्थापना दिवस..कैडेट्स हुए सम्मानित…
अनूप बड़ेरिया
एनसीसी स्थापना दिवस गत् दिवस 23 नवम्बर 2019 को कोरिया जिले के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर स्थित मिनी स्टेडियम में एनसीसी कैडेट्स ने बड़े ही धूमधाम से एनसीसी स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक जायसवाल अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर, यूएस शुक्ल पूर्व प्राचार्य एवं एनसीसी अधिकारी, सोहन लाल पाण्डेय सेवा निवृत्त व्याख्याता, आदित्य नारायण मिश्रा सेवा निवृत्त व्याख्याता, गीता प्रसाद नेमा सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं शाला प्रबन्धन समिति सदस्य, अध्यक्ष श्रीमती कृपा कल्याणी टोप्पो विद्यालय की प्राचार्य की उपस्थिति में आरम्भ हुआ।
इस कार्यक्रम से 7 छ.ग. बटालियन एनसीसी बिलासपुर से सूबेदार राजकुमार शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण कर किया गया। स्वागत गीत गीता प्रसाद नेमा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सीएसएम युवराज चिकनजूरी एवं सार्जेन्ट आकाश सिंह के नेतृत्व में मार्च पास्ट कर परेड की सलामी दी गयी। अतिथियों की आगवानी पायलेट सागर राजवाड़े एवं पायलेट हरिशंकर ने किया। सेक्शन फार्मेशन द्वारा युद्ध कला का प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी संजीव जायसवाल के मार्गदर्शन में कैडेट्स द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक जायसवाल ने कहा छात्र के जीवन में एकता और अनुशासन का सर्वाधिक महत्व है, जो जीवन पर्यन्त काम आता है। एनसीसी के माध्यम से छात्र अपने जीवन में अनुशासित रहते है।
उमाशंकर शुक्ल ने कहा कि आप बहुत भाग्यशाली है कि एनसीसी आपके विद्यालय में है, साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि संजीव कुमार जायसवाल का ही प्रयास है कि यहां के बच्चे बहुत ही कम समय में राज्य स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाकर न केवल विद्यालय अपितु इस जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं। सोहन लाल पाण्डेय एवं आदित्य नारायण मिश्रा ने छात्रों को भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा हेतु प्रोत्साहित किया। सोहन लाल पाण्डेय द्वारा एनसीसी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए संजीव कुमार जायसवाल एनसीसी ऑफिसर को रू 1हजार नगद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कृपा कल्याणी टोप्पो ने अपने उद्धबोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में छात्रों को मूल शिक्षा के साथ साथ एनसीसी के माध्यम से समाज एवं देश की सेवा की भी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होनें सैन्य शिक्षा को वर्तमान परिवेश में एक अनिवार्यता बताते हुए कहा कि इससे न केवल छात्रों में अनुशासित रहने की प्रेरणा मिलती है अपितु इससे उनके अंदर आत्म विश्वास भी जागृत होता है।
एनसीसी अधिकारी संजीव जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में एनसीसी का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। विद्यालय के कई भूतपूर्व एनसीसी कैडेट्स आज उच्च पदों पर पहुंचे है। इस कार्यक्रम में ड्रेस कॉम्पीटिशन के अन्तर्गत कैडेट जितेन्द्र सिंह को प्रथम, कैडेट उमेश ने द्वितीय एवं कैडेट निलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कमाण्डर, पायलेट्स, पूर्व कमाण्डर, ड्रमर सभी को पुरस्कार प्रदान किया गया।