♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मॉर्निंग वॉक करते कलेक्टर निकले शहर…कलेक्टर के तेवर देख अधिकारी ठंड में गए सिहर…शहर की सफाई पर दिए कड़े निर्देश…7 दिन में सड़क किनारे 10 बिजली पोल को हटाने का दिया अल्टीमेटम…

मॉर्निंग वॉक करते कलेक्टर निकले शहर…कलेक्टर के तेवर देख अधिकारी ठंड में गए सिहर…शहर की सफाई पर दिए कड़े निर्देश…7 दिन में सड़क किनारे 10 बिजली पोल को हटाने का दिया अल्टीमेटम… बस स्टैंड बस का कर दिया 5000 का चालान…

 

अनूप बड़ेरिया

कोरिया जिले के संवेदनशील कलेक्टर डोमन सिंह बुधवार के सुबह मॉर्निंग वॉक करते हुए बैकुण्ठपुर शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल गए कलेक्टर के मॉर्निंग वॉक करते हुए शहर पहुंचने की खबर सुनते ही नगरपालिका सीएमओ, एसडीएम, तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी भी जा पहुंचे।

 गुलाबी ठंड के बीच अलसुबह नगरीय अमले के साथ पैदल चलकर कलेक्टर  डोमन सिंह ने चौक-चौराहों, बस्तियों और मुख्य सड़क पर स्वच्छता का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ अधिकारियों को नगरीय व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा।
भ्रमण करते हुए कलेक्टर सबसे पहले बस स्टैंड पहुंचे और बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक निजी बस में किराया सूची ना होने पर परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में परिवहन अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 0247 पर परमिट शर्तों के उल्लंघन के तहत 5 हजार का चालान किया गया है एवं वाहन मालिक को वाहन में किराया सूची चस्पा करने की हिदायत दी है। बसों के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने नगरीय अमले के साथ बस स्टैंड के पीछे बनी झुग्गी-बस्तियों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। आम जन की सहूलियत के लिए उन्होंने बस स्टैंड के पीछे बनी हुई नाली की सफाई करवाने एवं तालाब परिसर व बाउंड्री में पसरी गंदगी की सफाई करवाने हेतु सीएमओ बैकुंठपुर को निर्देशित किया।
यहां से कलेक्टर वार्ड क्रमांक 10, मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां स्थित बाजार के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मवेशियों के यहां रहने से बाजार परिसर में अस्वच्छता फैल रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने सीएमओ बैकुंठपुर को जल्द से जल्द गौठान बनवाने के निर्देश दिए, जिससे मवेशियों को रहने के लिए जगह मिल जाएगी। कलेक्टर ने मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड में निर्मित नाली की मरम्मत करवाने एवं अनुपयोगी वाटर टैंक को खण्डित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य करने से पूर्व आसपास के लोगों को सचेत करने के लिए नोटिस जारी किया जाए। लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।


यहां से कलेक्टर नगरीय अमले के साथ वार्ड से लगी मुख्य सड़क पर पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क के पास पड़े पुराने गाड़ियों के स्क्रैप को 2 दिन के भीतर हटवाने के निर्देश दिए। मुख्य सड़क के पास लगाये गये 10 बिजली के खंभों को हटवाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर बिजली खंभे नहीं हटाये गए तो बिजली विभाग के अधिकारी निलंबित कर दिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि पूर्व में कलेक्टर ने बैठक लेकर सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अपने निकायों में सुबह भ्रमण कर स्वच्छता एवं नगरीय सुविधाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में आज कलेक्टर ने स्वयं जाकर नगरीय व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैकुंठपुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close