कोरिया फुटबॉल संघ में लगा था जंग… एसपी ने संघ को ही किया भंग…सचिव विधानचन्द्र ने संघ को बना लिया था बपौती..सचिव की लापरवाही से अंडर-19 फुटबॉल टीम नही खेल सकी थी स्टेट…
सचिव विधानचंद्र रॉय पिछले 4 साल से बस गए कोलकाता में..
जिला कोरिया फुटबॉल संघ को कर दिया था निष्क्रिय…
अनूप बड़ेरिया
काफी समय से निष्क्रिय चल रहे जिला कोरिया फुटबॉल संघ को आखिरकार कोरिया के युवा पुलिस कप्तान व फुटबाल संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने पूरी कार्यकारिणी को ही भंग कर दिया। दरअसल कोरिया फुटबॉल संघ के सचिव विधान चंद्र राय पिछले 4 वर्षों से कोलकाता में बस गए हैं, लेकिन उन्होंने कोरिया फुटबॉल संघ को अपनी बपौती बना कर रखा हुआ था। वह ना तो पद से इस्तीफा दे रहे थे और न ही फुटबॉल संघ को ढंग से चलने दे रहे थे। जिसका खामियाजा जिले के युवा फुटबॉलर्स को हो रहा था। यही वजह है कि इस साल अंडर-19 फुटबॉल की टीम रजिस्ट्रेशन ना होने की वजह से स्टेट लेवल का टूर्नामेंट नहीं खेल सकी थीं, जिससे इन खिलाड़ियों में काफी निराशा हुई थी। तत्कालीन पुलिस कप्तान व जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ला भी इस संबंध में काफी ढीला- ढाला रवैया अपनाए हुए थे।
लेकिन जिला फुटबॉल संघ के नए अध्यक्ष को सचिव की निष्क्रियता व खिलाड़ियो के मनोबल टूटने की जानकारी जैसे ही मिली उन्होंने संघ को भंग कर दिया।

फिलहाल संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर एके डॉ एके विराजी, केसी पाल, एसपी सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सहकोषाध्यक्ष संदीप सोनवानी, सदस्य देवेंद्र गुप्ता, सुभाष कश्यप, प्रदीप डे, अनिल कोचर, श्रीगिरी राव, प्रभु दयाल एक्का हैं।
संघ का पुनर्गठन होने तक डॉ एके विराजी को अंतरिम सचिव बनाया गया है संघ को चलाने के लिए प्रदीप डे, सतेन्द्र पाल सिंह और सुनील कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।
