उद्घाटन मैच में अनूपपुर ने फूलपुर को किया पराजित… ब्लैक डायमंड फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आरम्भ… स्टेट लेवल के इस टूर्नामेंट में 32 टीमें ले रहीं भाग…
अमरजीत सिंह
ब्लैक डायमंड ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ गुरुवार को नगरपालिका शिवपुर-चरचा कालरी के श्रमवीर स्टेडियम में डॉ.एके विराजी ,नगर पालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा, पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, अरुण जायसवाल व भूपेंद्र यादव की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए ब्लैक डायमंड समिति के सदस्य भानु सिंह ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले इस स्टेट लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है ।यह फुटबॉल प्रतियोगिता 5 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगी।
आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सांत्वना पुरस्कार से भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एमपी अनूपपुर तथा फूलपुर के मध्य खेला गया।खेल के शुरुआती दौर में एमपी अनूपपुर के खिलाड़ी रामखेलावन ने शुरुआती कुछ मिनटों में गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। वहीं खेल शुरू होते ही सेकंड हाफ में फूलपुर के खिलाड़ी चंद्रशेखर ने भी गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। खेल समाप्त होने तक दोनों टीमें एक-दूसरे के विरुद्ध कोई गोल नहीं कर सकी। मैच में बराबरी होने से का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के द्वारा हुआ।पेनल्टी शूटआउट में फूलपुर ने 5 गोल किए। वही एमपी अनूपपुर की टीम ने 6 गोल दागकर जीत का परचम लहराया। मैच देखने स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों की खासी भीड़ ने खेल का भरपूर आनंद लिया।