कोरिया जिले से बड़ी खबर… महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ की गाड़ी पर हुआ पथराव… बाल-बाल बचे सीएस सिसोदिया.. ग्राम सभा की ड्यूटी कर भरतपुर से वापस लौट रहे थे बैकुंठपुर..अधिकारियों में भय व्याप्त…
कोरिया जिले से बड़ी खबर… महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ की गाड़ी पर हुआ पथराव… बाल-बाल बचे सीएस सिसोदिया.. ग्राम सभा की ड्यूटी कर भरतपुर से वापस लौट रहे थे बैकुंठपुर..अधिकारियों में भय व्याप्त…
अनूप बड़ेरिया
ग्राम सभा कार्यक्रम से लौट रहे महिला एवं बाल विकास विभाग कोरिया के जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेश सिंह सिसोदिया की कार पर पथराव करने की घटना प्रकाश में आने के बाद से अधिकारियों में काफी दहशत है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के फौरन बाद ही एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुक्ला ने अपनी पुलिस टीम को पता साजी के लिए लगा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा की ड्यूटी महिला एवं बाल विकास के डीपीओ चंद्रवेश सिंह सिसोदिया अपनी किराए की वाहन क्रमांक आए भरतपुर दौरे से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन पर पहाड़ हँसवाही गांव के समीप अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थराव कर कार का कांच फोड़ दिया। उस वक्त उनके साथ विभाग के कमलेश राजवाड़े के अलावा वाहन चालक भी था। वहां मोबाइल का नेटवर्क न होने से डीपीओ सिसोदिया किसी को सूचित भी नही कर सके।
घटना के बाद भयभीत चन्द्रवेश सिसोदिया किसी तरह से बेलबहरा तक आए व उसके बाद फिर उदलकछार स्टेशन से ट्रेन पकड़कर बैकुंठपुर रोड स्टेशन तक पहुँचे। इसके बाद उन्होने एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी अन्य अधिकारियों में भी जनकपुर दौरे को लेकर भय व्याप्त हो गया है।
इस संबंध में एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस टीम को घटना की पता साजी करने के लिए लगा दिया गया था। लेकिन रात होने की वजह से कुछ सुराग नहीं मिला है। सुबह इस मामले में कुछ जानकारी मिल सकती है।