उफ ! अब ये नया फंडा क्या..? मनेंद्रगढ़ के वार्ड नम्बर 6 में अब ये कैसा बंट रहा पर्चा.. जिसकी हर चौक-चौराहे में हो रही चर्चा..
उफ ! अब ये नया फंडा क्या..? मनेंद्रगढ़ के वार्ड नम्बर 6 में अब ये कैसा बंट रहा पर्चा.. जिसकी हर चौक-चौराहे में हो रही चर्चा..
अनूप बड़ेरिया
रिमझिम बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद मनेंद्रगढ़ में शहर चुनाव का सियासी पारा कुछ ज्यादा ही गर्म नजर आ रहा है। इसकी सरगर्मी वार्ड क्रमांक 6 में कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है।
दरअसल इस वार्ड में बंटे और दीवारों में चिपके पर्चे के चर्चे हर जगह हैं। इस इस पर्ची में लिखा है कि
” मत दीजिए कांग्रेस को वोट नहीं तो और लगेगा भारी चोट”
अनुरोधकर्ता
रामपुकार सिंह (फौजी)
अब यह पर्चा किसने बनवाया है इसकी पुष्टि नही हो पाई है और ना ही इस संबंध में किसी ने किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह कांग्रेस के ही कुछ शुभचिंतकों का कारनामा है, तो लोग दबी जुबान से भाजपा की कारस्तानी बता रहे हैं। कुछ वार्डवासी कहते हैं रामपुकार सिंह फौजी नाम का ही वास्तविक में आदमी है जिसने यह पर्चा बनाया है।
बाहर हाल असलियत जो भी हो लेकिन इस पर्चे के चर्चे हर नुक्कड़ चौराहे पर चल रहे हैं।
आपको बता दें कि इस वार्ड से कांग्रेस की ओर से वर्तमान अध्यक्ष तथा एक बार फिर अध्यक्ष पद के दावेदार राजकुमार केशरवानी, भाजपा से मोहम्मद इरशाद अंसारी, बसपा से वकील अंसारी, आम आदमी पार्टी से रईस अहमद और निर्दलीय अर्जुन कुमार शर्मा एवं मोहम्मद हुसैन छीपा चुनाव मैदान में है