भारत माता की जयकारें के साथ रैली निकाल CAA और NRC का किया समर्थन… भाजपा सहित विभिन्न संगठनों ने पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…
भारत माता की जयकारें के साथ रैली निकाल CAA और NRC का किया समर्थन… भाजपा सहित विभिन्न संगठनों ने पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…
अमरजीत सिंह
केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में सैकड़ो लोगो ने आज हाथों में तिरंगा लेकर विशाल बाइक रैली व पैदल मार्च के साथ राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार रिचा सिंह को ज्ञापन सौंपा। रैली जिला मुख्यालय के रामानुज मिनी स्टेडियम शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए भारत माता की जयघोष करते हुए तथा CAA व NRC के समर्थन में नारा लगाते हुए हृदय स्थल घड़ी चौक से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची।
CAA के समर्थन में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, तीरथ गुप्ता पुर विधायक श्रीमती चंपा देवी पावले, भाजपा नेता संजय अग्रवाल, विहिप के अमित श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, देवेंद्र तिवारी, गौ रक्षा वाहिनी अध्यक्ष अनुराग दुबे, अरुण जायसवाल, जगदीश साहू , हितेश प्रताप,अतुल शुक्ला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। रैली को संबोधित करते हुए
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बचे हुए लोगों को प्रताड़ना से बचाने के उद्देश्य से नागरिकता संशोधन अधिनियम पारित किया है। जिससे किसी भी भारतवासी को कोई नुकसान नहीं होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि, नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने से भारत वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। संजय अग्रवाल ने कहा कि बाहरी मुल्क जैसे पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान से आकर लंबे समय से बसे हिंदू सिख बौद्ध जैन पारसी और ईसाई जो कई वर्षों से बाहरी मुल्क में रहकर धार्मिक प्रताड़ना झेल रहे हैं, उन्हें भारत देश में नागरिकता देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम पारित किया गया है। अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इस बिल से प्रताड़ित हिंदुओं को भारत में नागरिकता मिलने से उन्हें स्वतंत्रता से अपनी जिंदगी बसर करने का मौका मिलेगा।
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रैली में शामिल एबीवीपी के युवाओं के द्वारा भी नागरिकता बिल का समर्थन करते हुए कहा गया कि केंद्र सरकार के द्वारा पारित किया गय। इस अधिनियम को भारत वासियों को शांतिपूर्ण ढंग से स्वीकार करना चाहिए ।क्योंकि यह अधिनियम 3 देशों में रह रहे हिंदू सिख बौद्ध जैन पारसी व ईसाई जो इन तीनों देशों में रहकर धार्मिक प्रताड़ना से रूबरू हो रहे हैं ,उन्हें भारत में नागरिकता देने के उद्देश्य से इस अधिनियम को पास किया गया है। कई वर्षों से प्रताड़ित होकर 1947 में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या 22% थी।जो अब तक घटकर 3.7% हो गई है,वही बांग्लादेश में भी घटकर संख्या 10.7% ही रह गई है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा ज्ञापन सौंपा गया व समर्थकों के द्वारा कार्यालय के बाहर जोर शोर से नारे बाजी भी की। तत्पश्चात घडी चौक पहुंचकर सभा बैठाई गयी।
रैली में भारतीय जनता पार्टी, एबीवीपी, गौ रक्षा वाहिनी, श्रीराम सेना, बजरंग दल समेत शहरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर CAA के समर्थन में अपनी भागीदारी दी।