अरे यह क्या..! जिला जेल में मिले टीबी के 22 मरीज…जिला जेल में क्षय रोग स्क्रीनिंग शिविर आयोजित…160 बंदियों की हुई जांच..टीबी खोजो अभियान…
अनूप बड़ेरिया
जिले में चल रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा के निर्देश पर जेल में एक शिविर आयोजित किया जिसमें 160 निरूद्ध बंदियों एवं विचाराधीन बंदियो में 22 संभावित टीवी मरीज मिले। संभावित मरीजों की जांच उच्चतम तकनीक सीबीनाट एवं एक्सरे के आधार पर नि:शुल्क की गई।
टीबी खोजो अभियान यानिएक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां रामेश्वर शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जेलों में टीबी की जांच एवं उपचार के लिये राज्य सरकार के निर्देशानुसार, पुलिस प्रशासन के सहयोग से टीबी खोजो अभियान में निरूद्ध एवं विचाराधीन बंदियो की जांच की जाती ह|इसी कडी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला क्षय नोडल अधिकारी डॉ. अशोक सिंह ने बताया शिविर में बंदियों के सक्रिय जांच उच्चतम तकनीक सीबीनांट एवं एक्स रे के माध्यम से की की गई| टीबी चिकित्सा शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन एवं जिला जेल अधीक्षक के समन्वय से करवाया जा रहा है। टीबी का उपचार सभी सरकारी स्वास्थ केन्द्रों में निशुल्क उपलब्ध है और अगर नियमित दवा ली जाए तो यह रोग पूरी तरह से ठीक होती है।उपचार के साथ, मरीज को उपचार की अवधी में पोषण के लिए खाद्य सामग्री भी सरकार द्वारा दी जाती है। आयोजित शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ इमरान खान, शिशिर जायसवाल, संतोष सिंह, राजेश विष्वकर्मा, वंशलाल यादव, द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
