ग्रामीण सरकार 2020: भाजपा की बैठक में प्रत्याशियों को लेकर फंस गया पेंच.. बैठक में नाम नही हो पाया तय..घण्टो माथा-पच्ची के बाद रायपुर से होगा निर्णय..नए साल में होगी घोषणा… नामांकन की अंतिम तिथि 6 को…
ग्रामीण सरकार 2020: भाजपा की बैठक में प्रत्याशियों को लेकर फंस गया पेंच.. बैठक में नाम नही हो पाया तय..घण्टो माथा-पच्ची के बाद रायपुर से होगा निर्णय..नए साल में होगी घोषणा… नामांकन की अंतिम तिथि 6 को…
अनूप बड़ेरिया
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रमुख रूप से रायपुर से आए प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े, जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता, पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जवाहरलाल गुप्ता, जिला महामंत्री देवेन्द्र तिवारी, पूर्व जिपं.अध्यक्ष फलेन्द्र सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र राणा, जिला मंत्री जमुना पाण्डेय, पिताम्बर गुप्ता, जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता उपस्थित रहे।
घंटों चली बैठक में जिला पंचायत के प्रत्याशियों को समर्थन देने के लिए आम सहमति नहीं बन सकी बताया जाता है कि जिला पंचायत की सीट क्रमांक 6 से पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े की पुत्र विजय राजवाड़े का नाम तय माना जा रहा है वहीं सबसे हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाली अनारक्षित सीट क्रमांक 7 से भारतीय जनता पार्टी की ओर से अनिल साहू, रेवा यादव और विन्ध्येश पांडेय का नाम आने के बाद अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फ़लेन्द्र सिंह के मैदान में डट जाने से पेंच फंस गया है।
इसी प्रकार जनकपुर, सोनहत एवं बचरा पौड़ी क्षेत्र की सीट में भी नाम तय नहीं हो पा रहे हैं।
जिससे अब 1 जनवरी को रायपुर से ही नाम तय होने की संभावना है सूत्र बताते हैं कि भाजपा जिला अध्यक्ष ने पैनल के हिसाब से नाम की सूची बनाकर भूपेंद्र सिंह सवन्नी को सौंप दी है।
वहीं बैठक में सवन्नी ने कार्यकर्ताओं का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पंच,सरपंच,जनपद एवं जिला पंचायत में अधिक से अधिक सीट पर पार्टी का जीत सुनिश्चित करने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया। साथ ही सीएए एवं एनआरसी पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर बसंत राय, कामतानाथ तिवारी, प्रवीण सिंह, भानूपाल, सुरेन्द्र सिंह, अरशद खान, कुबेर साहू, कपिल राजवाड़े, लक्ष्मण राजवाडे, राजेन्द्र चक्रधारी, नरेश्वर रजक, श्यामबिहारी जायसवाल, धनेश यादव, प्रवीण सिंह, रेखा सिंह, उर्मिला सिंह, सुशीला राजवाड़े,धर्मवती राजवाड़े, अशोक जायसवाल, राजेश नारायण राजवाड़े,अनिल साहू सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।