दलगत राजनीति से हट कर करें चिरमिरी का विकास-महंत..नवनिर्वाचित मेयर कंचन जायसवाल और विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात..
दलगत राजनीति से हट कर करें चिरमिरी का विकास महंत.. नवनिर्वाचित मेयर कंचन जायसवाल और विधायक डॉक्टर विनय ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की इकलौती नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल अपने विधायक पति डॉ विनय जायसवाल के साथ आज सौजन्य मुलाकात करने एवं आशीर्वाद लेने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निवास पहुंची। जहां डॉ चरणदास महंत ने नवनिर्वाचित मेयर को बधाई देते हुए कहा कि वह दलगत राजनीति से परे हटकर चिरमिरी के क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास करें, जो मील का पत्थर साबित हो।
