सड़क के बीच डिवाइडर जरूरी-डॉ. शर्मा.. वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण… 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का कोरिया में हुआ शुभारंभ..
सड़क के बीच डिवाइडर जरूरी-डॉ. शर्मा.. वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण… 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का कोरिया में हुआ शुभारंभ..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 31 वांँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शनिवार को बस स्टैंड बैकुंठपुर में वाहन चालकों हेतु आयोजित नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में हुआ। इसके पश्चात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वितरित किए जाने वाले पंपलेट का विमोचन किया गया।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने अपने उद्बोधन में सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु बताया कि आज के समय की सबसे महती आवश्यकता सड़कों के बीच में डिवाइडर का होना है जिससे कि आमने-सामने होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है उन्होंने बिलासपुर-रायपुर के बीच बने फोरलेन सड़क मार्ग का उदाहरण देते हुए कहा की जब से यह मार्ग बनी है तब से आश्चर्यजनक रूप से वहां घटित दुर्घटनाओं में कमी आई है इसी तरह के डिवाइडर युक्त मार्ग सभी जगह बनाए जाएं तो निश्चित रूप से आमने-सामने घटित सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी साथ ही जिला चिकित्सालय में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।
कार्यक्रम के अगले क्रम में जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डॉ. आर. एस. सेंगर व उनकी टीम के द्वारा वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया जहां विभिन्न प्रकार के वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा, नेत्र चिकित्सक डॉ. आर. एस. सेंगर, नेत्र सहायक अधिकारी आर. पी. गौतम, नागेंद्र पटेल, डी. एस. गौतम, ए. एल. टुंडे, चेतनारायण कश्यप, अमृतांशु मिश्रा, किशुन राम भगत, राकेश मिश्रा, आशीष प्रताप सिंह, नोहर सिंह सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आमजन एवं ऑटो व टैक्सी चालक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन यातायात सैनिक महेश मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाडे ने किया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन:-
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पूरे सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा की पूरी जानकारी से यातायात सैनिक महेश मिश्रा ने अवगत कराते हुए बताया कि प्रथम दिवस शनिवार को वाहन चालकों हेतु नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरण, द्वितीय दिवस रविवार को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर से हेलमेट जागरूकता रैली, यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब फूल भेंट करना, तृतीय दिवस सोमवार को मार्गदर्शन शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना, विद्यालयीन व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं हेतु निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, चतुर्थ दिवस मंगलवार को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप का आयोजन जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने रामपुर बैकुंठपुर एवं बिना नंबर व गलत ढंग से नंबर अंकित वाहनों में सही ढंग से नंबर लिखवाना, पंचम दिवस बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना, यातायात शाखा बैकुंठपुर में ग्रीन कार्ड कैंप का आयोजन, एनसीसी स्काउट, गाइड के कैडेट्स एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को शहर के प्रमुख चौराहे घड़ी चौक में लाकर यातायात प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान करना, षष्ठम दिवस गुरुवार को लाउडस्पीकर के माध्यम से घूम-घूम कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करना, पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करना, सप्तम दिवस शुक्रवार को सम्मान एवं पुरस्कार वितरण के साथ यातायात सप्ताह का समापन समारोह कार्यक्रम रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में आयोजित होगा। पूरे सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में पुलिस विभाग के साथ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।