
कहा गुटबाजी का हुआ शिकार … बरमकेला कांग्रेस के सक्रिय नेता अभिनव उर्फ अप्पू पुजारी वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय चुनावी मैदान में … कांग्रेस के लिए खड़ी कर सकते हैं मुश्किलें ….
बरमकेला।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला कांग्रेस के युवा नेताओ में सशक्त कांग्रेसी नेता अभिनव पुजारी का पार्टी को अलविदा कहने से कहीं न कहीं पार्टी के लिए हानिकारक हो सकती है। छात्र जीवन से राजनीत में रहे अभिनव पुजारी का पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतर जाना चर्चा का विषय बन चुका है।
अभिनव बरमकेला कांग्रेस के सक्रिय सशक्त नेताओं में शुमार रहे हैं। अब कांग्रेस से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतर गए हैं। कांग्रेस में निष्ठा के साथ काम करने वालों को ऐन मौके पर दर किनार कर दिया जाना और वह भी जानते हुए कि ये इस वार्ड के सशक्त और प्रबल दावेदार हैं। और उनका मूल वार्ड भी यही है यही उनकी कर्म भूमि रही है। अभिनव पुजारी का कहना है कि इस वजह से वे पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और उन्हें अपने वार्डवासियों पर भरोसा है । उनका कहना है कि वार्डवासियों का आशीर्वाद मेरे साथ है।
अभिनव पुजारी जिन्हें स्थानीय अप्पू पुजारी के नाम से ज्यादा संबोधित करते है और लोगों के बीच उनकी अपनी एक अलग लोकप्रियता है। इसका कहीं न कहीं परोक्ष अपरोक्ष कांग्रेस को प्रभावित करने वाला है। यह नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। चुनाव के समय पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए ही नुकसानदायक है। अभिनव पुजारी वार्ड क्रमांक 6 के सशक्त तरीके से पार्षद प्रत्याशी के दावेदार रहे और बतौर पार्टी के समक्ष दावेदारी भी किया इसके बाद भी अनदेखी करते हुए प्रत्याशी नहीं वार्ड नंबर 6 के लिए प्रत्याशी नहीं बनाया गया। उन्होंने इसे सीधे सीधे तौर पर कहा कि वे गुटबाजी के शिकार हुए हैं।