भगवान का नाम ले कर कंचन जायसवाल ने संभाली मेयर की कुर्सी.. कहा हर वादा होगा पूरा..हम-सब मिल कर चिरमिरी का करेंगे अभूतपूर्व विकास..कांग्रेस की सरकार, विधायक व सांसद का मिलेगा भरपूर सहयोग..
भगवान का नाम ले कर कंचन जायसवाल ने संभाली मेयर की कुर्सी.. कहा हर वादा होगा पूरा..हम-सब मिल कर चिरमिरी का करेंगे अभूतपूर्व विकास..कांग्रेस की सरकार, विधायक व सांसद का मिलेगा भरपूर सहयोग..
अनूप बड़ेरिया
नगर पालिक निगम चिरमिरी की प्रथम नागरिक महापौर कंचन जायसवाल व सभापति गायत्री बिरहा बुधवार को निगम में अपना पदभार ग्रहण किया.. दोनो ही जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने कार्यालय का पूजा-अर्चना करने के बाद अंदर प्रवेश कर पदभार संभाला।
इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल व नगर निगम आयुक्त सुमन राज भी मौजूद रही।
महापौर पदभार ग्रहण करने के बाद कंचन जायसवाल ने पहले अपनी खुशी जताई और कहा कि चुनाव के समय जो जो वादा किये है सबसे पहले उसको पूरा करना है। निगम के सभी साथियो के साथ चिरमिरी के सड़को की मरम्मत साफ – सफाई, पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं व अन्य सभी कामो को करने की बात कही। वही दूसरी बार बनी सभापति गायत्री बिरहा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा की उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है सभी पार्षद व महापौर के साथ जनता के अनुकूल काम करना है। आप को बता दे कि महापौर कंचन जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की धर्मपत्नी है मनेन्द्रगढ़ विधायक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है सांसद भी काँग्रेस के है और निगम में भी कांग्रेस की बहुमत है जिससे चिरमिरी के विकास के लिए काम अच्छे से हो पायेगा।

इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप, बलदेव दास, शाबिर खान, प्रमोद सिंह, राकेश तिवारी, शशिधर जायसवाल, दुर्गा केशरवानी (अल्लू), सन्नी पाण्डेय, नीरज खटीक, रवि बिरहा, राजा मुखर्जी, राजू सलीम, शहाबुद्दीन योगेश साहू, चन्द्रभान बर्मन व निगम के नवनिर्वाचित पार्षदगण निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।