जिला अस्पताल को ग्रेड देने पहुंची कायाकल्प की टीम..5 सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण.. व्यवस्था से संतुष्ट नजर आयी टीम..
जिला अस्पताल को ग्रेड देने पहुंची कायाकल्प की टीम..5 सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण.. व्यवस्था से संतुष्ट नजर आयी टीम..
अमरजीत सिंह(सिटी रिपोर्टर)
जिला अस्पताल को ग्रेड देने के लिए कायाकल्प की 5 सदस्यीय टीम सोमवार को निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने अस्पताल के वार्डों में घूमकर मरीजों को मिलने वाली यहां की सुविधाओं की जानकारी ली।
बुधवार को जशपुर के जिला चिकित्सालय से निरीक्षण हेतु काया कल्प संगठित टीम के द्वारा बैकुण्ठपुर जिला चिकित्सालय का घूमते हुए गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण संबंधी जानकारी देते निरीक्षण टीम के जशपुर जिला चिकित्सालय के डॉ. अनुरंजन टोप्पो ने बताया कि, पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर वर्ष काया कल्प टीम के माध्यम से सभी जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किया जाता है।निरीक्षण हेतु अलग अलग जिले के डॉक्टर व स्टॉफ के मुख्य लोगो को चुनकर 5-5 का ग्रुप बना सभी को जिला आबंटित कर, वहां के जिला चिकित्सालय का मुख्य रूप से निरीक्षण करने भेजा जाता है। टीम के साथ आये जनरल ओपीडी डॉ.सुनीता ने कहा कि, आज जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर का मुख्य रूप से जांच करते हुए यहां के साफ सफाई, मेंटनेंस,स्टाफ संख्या,मरीजों के बेड संख्या समेत अस्पताल से संबंधीत सभी मुख्य बिन्दुओ पर निरीक्षण किया गया तथा सुझाव भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान टीम के साथ जिला अस्पताल सीएमएचओ डॉ.रामेश्वर शर्मा,डॉ. एमके हेला समेत स्टाफ के सभी लोग उपस्थित रहे।
सर्वश्रेष्ठ पर यह है इनाम
राज्य स्तर पर चयनित 2 सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पतालों को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 लाख से 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। जिला स्तरीय 2 श्रेष्ठ अस्तपालों को 15 लाख का प्रथम और 10 लाख दूसरे नंबर का इनाम मिलेगा। जिले के भीतर सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य केंद्र को 2-2 लाख मिलेंगे।
इनको टीम ने देखा
टीम सदस्यों ने बताया कि कुल 250 बिंदुओं के मापदंड बनाए हैं। इनमें अधोसंरचना, गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ परिसर आदि शामिल हैं। इस दौरान ड्रेसिंग कक्ष में मौजूद समस्त उपकरण व साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। ड्रेसर कक्ष के बाद उन्होंने इंजेक्शन कक्ष, डॉक्टर डयूटी कक्ष, ब्लड बैंक, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, डायलेसिसम रूम, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पोषण पुनर्वास केंद्र, मेटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, प्रसूति कक्ष का भ्रमण किया।