♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विजेताओं को पुरस्कार..सहयोगियों को सम्मान के साथ 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शानदार समापन..

विजेताओं को पुरस्कार..सहयोगियों को सम्मान के साथ 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शानदार समापन..

अमरजीत सिंह(सिटी रिपोर्टर)

31 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का गरिमामयी समापन समारोह कार्यक्रम शुक्रवार को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में आयोजित हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह,विशिष्ट अतिथि वन मण्डलाधिकारी इमोतेमस आओ,मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा रहे  | कार्यक्रम में विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण, सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विशेष सहयोग प्रदान करने वालों, चिकित्सकों एवं गुड सेमैरिटन को सम्मानित किया गया | गौरतलब है,कि विगत सात दिनों तक चले सड़क सुरक्षा सप्ताह में विविध प्रकार के आयोजन किए गए जिसके अंतर्गत वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण,लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप,ग्रीन कार्ड कैंप,विद्यालयीन छात्र छात्राओं हेतु विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन,विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं में छात्रों को यातायात नियमों संकेतों एवं चिन्हों की जानकारी प्रदान करना, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब फूल भेंट कर भविष्य में नियम का उल्लंघन न करने की प्रतिज्ञा शामिल है |

समापन समारोह कार्यक्रम के सफल आयोजन में सम्मानित होने वालों में एनएसएस जिला संगठक एम सी हिमधर प्राचार्य रंजना नीलिमा कच्छप, जिला एनसीसी अधिकारी संजीव जायसवाल, व्याख्याता रविकांत मिश्रा, चेतनारायण कश्यप, सहायक ग्रेड:-03 श्री अमृतांशु मिश्रा, रोहित साहू, स्वास्थ्य विभाग से मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा, नेत्र चिकित्सक डॉ. आर. एस. सेंगर ,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जी. एस. पैकरा आर. एच.ओ.मयंक तिवारी शामिल रहे।

समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धीरेंद्र पटेल डीएसपी करण कुमार जिला सेनानी नगर सेना शेखर नारायण बोरवड़कर, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, थाना प्रभारी लक्ष्मण पटेल, यातायात प्रभारी एस.आर. राजवाड़े जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत, जिला खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित गणमान्य नागरिक गण, शिक्षक गण एवं बिन शैक्षिक संस्थाओं से आए छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सैनिक महेश मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के द्वारा किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close