निकल पड़ी वेदांती की बैल गाड़ी.. सुबह से रात तक हो रहा धुआंधार प्रचार.. डोर टू डोर जनसंपर्क..
निकल पड़ी वेदांती की बैल गाड़ी.. सुबह से रात तक हो रहा धुआंधार प्रचार.. डोर टू डोर जनसंपर्क..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला पंचायत की सबसे हाई प्रोफाइल माने जाने वाली सीट क्रमांक 7 में कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे अंचल के कद्दावर नेता वेदांती तिवारी अपने चुनाव चिन्ह बैलगाड़ी को 34 ग्राम पंचायत में दौड़ा चुके हैं। सुबह से ही पदयात्रा करते हुए वेदांती तिवारी महिलाओं बुजुर्गों और युवाओं से डोर टू डोर संपर्क कर अपने चुनाव चिन्ह बैलगाड़ी पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं उनके साथ उनके समर्थकों की भारी फ़ौज नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि वेदांती तिवारी दो बार कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं इसलिए क्षेत्र में उनका व्यापक जनाधार बना हुआ है।मतदाताओं के बीच जाने पर उन्हें अपनी पहचान अलग से बताने की जरूरत नहीं पड़ रही है, नि:संदेह इसका भी फायदा उन्हें मिलता दिख रहा है। कांग्रेस ने यहां से अपने प्रत्याशी के रुप में जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल को मैदान में उतारा है वहीं भाजपा से अनिल साहू और गोंगपा से शिव यादव भी मैदान में है। इसके अलावा भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विन्ध्येश पांडेय और कांग्रेस के ही स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चंद्रप्रकाश राजवाडे भी मैदान में जोर-शोर से टिके हुए हैं। प्रमुख मुकाबला निर्दलीय वेदांती तिवारी तथा भाजपा के अनिल साहू और कांग्रेस के अनिल जायवाल के बीच ही नजर आ रहा है। 28 जनवरी को मतदान होना है जैसे-जैसे मतदान का निकट आ रहा है सभी ने अपना दमखम लगा दिया है जिससे मुकाबला कांटे का लग रहा है। लेकिन जिस तरह वेदांती तिवारी अपनी बैलगाड़ी दौड़ा रहे हैं, निश्चित रूप से यह भाजपा और कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।