जीतने के बाद पार्षद सरजू यादव ने निभाया वादा..जरूरतमंद गरीबों का बनवा दिया राशन कार्ड..
ध्रुव द्विवेदी ( मनेंद्रगढ़)
नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद सरजू यादव द्वारा अपने वार्ड एवं अन्य वार्डों के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को नया BPL राशन कार्ड वितरण किया गया। श्री यादव ने बताया कि निकाय चुनाव में जनसंपर्क के दौरान कुछ ऐसे परिवार मिले थे जो कि वास्तव में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और उनके परिवार का गरीबी रेखा कार्ड अभी तक किसी कारण नहीं बन पाया था तब मेरे द्वारा निकाय चुनाव के बाद उन्हें नया राशन कार्ड दिलाने का वादा किया गया था उसी वादे को पूरा करते हुवे अपने व अन्य वार्ड के हितग्रहियों को आज राशन कार्ड वितरण किया गया।