चुनाव चिन्ह बांटने में 10-10 ₹ की वसूली पड़ी लेखापाल को महंगी..कलेक्टर ने रोक दी एक माह की वेतन वृद्धि..
अनूप बड़ेरिया
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत जनपद पंचायत भरतपुर के सहायक ग्रेड 02 सह लेखापाल दिलीप कुमार सिन्हा के द्वारा अवैधानिक रूप से चुनाव चिन्ह वितरण में भृत्य के माध्यम से 10-10 रूपये की वसूली किये जाने के कारण एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए आदेष जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यवाही छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत कृत्य पाये जाने के कारण की गई है।