सुरभि पार्क को करें दुरस्त कांग्रेस के युवा नेता सौरभ ने नपा अध्यक्ष से की मुलाकात..अव्यवस्थाओं को दूर कर हो एक बार फिर सौंदर्यीकरण..
सुरभि पार्क को करें दुरस्त कांग्रेस के युवा नेता सौरभ ने नपा अध्यक्ष से की मुलाकात..अव्यवस्थाओं को दूर कर हो एक बार फिर सौंदर्यीकरण..
अनूप बड़ेरिया
नगरीय निकायों में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस के नेता एक्शन मोड में नजर आ रहे है। मुद्दों को बेबाक़ी से उठाने वाले शहर के युवा नेता और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने शहर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभा पटेल से मुलाकात कर वार्ड क्रमांक 20 अंबिकापुर रोड पर स्थित शहर के सबसे बड़े पार्क सुरभि पार्क की अव्यवस्थाओं से अवगत करवाया है।

प्रवक्ता ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा लगातार अनदेखी के कारण सुरभि पार्क की हालत अत्यंत खराब और चिंताजनक हो गई है, जिससे दिन प्रतिदिन पार्क में आने वाले सैलानियों की संख्या कम होती जा रही है और पार्क शराबियों और बदमाशों का अड्डा बनता चला जा रहा है, प्रवक्ता ने सुरभि पार्क में फैली अव्यवस्थाओं को अवगत कराते हुए, माँग कि है कि पार्क में नदी तरफ से टूटी हुई बाउंड्रीवाल को नया बनाया जाए, पार्क में स्थित सुलभ शौचालय में दरवाजे लगवाएं जाए एवं उनकी अच्छे से साफ सफाई करवाई जाए, पार्क में अधूरे पड़े स्विमिंग पूल के निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाए, पार्क में खराब और बंद पड़ी हुई लाइट को बदलते हुए नए लाइट लगवाये जाए, पार्क के खराब पड़े सभी फुव्वारो और झरनों को सुधार कर वापिस चालू किया जाए, पार्क में पूर्व की भांति गुलाब गार्डन को अच्छे से तैयार किया जाए साथ ही नए फूल पौधों को लगाया जाए, पार्क में पूर्व की भांति ख़रगोश, और छोटे छोटे पंछियों को रखने की व्यवस्था की जाए, पार्क के खुलने और बंद होने का समय पूर्व की भांति प्रातः 6-10 और सायं 4-10 तक निर्धारित किया जाए, पार्क में एक गार्ड की व्यवस्था ड्रेस कोड के साथ की जाए, पार्क को यदि किसी निजी कार्यक्रम के लिए दिया जाता है तो उस दिन सुचारू रूप से पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पार्किंग स्थल में एक गार्ड की तैनाती ड्रेस कोड के साथ की जाए। ब्लॉक प्रवक्ता ने उपरोक्त मांगों पर अमल करते हुए पार्क में फैली अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करवाने की मांग की है ताकि सुरभि पार्क नशेड़ीओं और बदमाशों का अड्डा ना बन सके और उसे पूर्व की भांति पूरे जिले में ख्याति मिल सके, इस मुलाकात के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी सहित चंद्रकांत चावडा, किशन सिंह, अभिमन्यु ओझा, अरुण सिंह, संदीप चक्रवर्ती सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
