बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट कर हाइटेक बनाने सहित…मनेंद्रगढ़ विधानसभा के 10 महत्वपूर्ण कार्यों को छत्तीसगढ़ के बजट में शामिल करने हेतु विधायक को लिखा ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री गौरव गुप्ता ने पत्र..
बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट कर हाइटेक बनाने सहित…मनेंद्रगढ़ विधानसभा के 10 महत्वपूर्ण कार्यों को छत्तीसगढ़ के बजट में शामिल करने हेतु विधायक को लिखा ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री गौरव गुप्ता ने पत्र..
ध्रुव द्विवेदी (मनेन्द्रगढ़)
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ के महामंत्री गौरव गुप्ता ने विधायक डॉ. विनय जायसवाल को पत्र लिखकर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के 10 महत्वपूर्ण कार्यों को वर्ष 2020-21 के बजट में शामिल करने का आग्रह किया है।
गौरव गुप्ता ने विधायक को लिखे पत्र में बताया कि जनकल्याण हेतु जनहित के मुद्दे पर मनेंद्रगढ़ में ऑडिटोरियम, चैनपुर-साजापहाड़ सड़क का शेष 12 किलोमीटर का निर्माण कार्य, मनेंद्रगढ़ से ग्राम लालपुर रोड में विशाल बोरा नदी के रपटा पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, विवेकानंद कॉलेज परिसर में बाउंड्री वाल का निर्माण, हाई स्कूल मनेंद्रगढ़ के खेल मैदान का उन्नयन कार्य, मनेंद्रगढ़ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 4 अतिरिक्त वीआईपी कमरों एवं परिसर का उन्नयन कार्य, पाराडोल से परसगढ़ी सड़क मार्ग में सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण, चिरमिरी-साजा पहाड़ मार्ग से ग्राम परसगढ़ी में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, मनेंद्रगढ़ शहर के बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थानांतरित कर हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण कार्य और तिल्दा से दुग्गी सड़क निर्माण कार्य की मांग रखी है।