
बीच सड़क से 11-11 मीटर होगी शहर की सड़कों का चौड़ीकरण… पूरे शहर में नपाई कर चिन्हांकन का कार्य अंतिम चरण में..शहर के व्यापारी कर रहे पूरा सहयोग… 3 दर्जन से ज्यादा दुकानों को भारी क्षति..पट्टाधारियों को मिलेगा बाजार दर पर मुआवजा…
बीच सड़क से 11-11 मीटर होगी शहर की सड़कों का चौड़ीकरण…
पूरे शहर में नपाई कर चिन्हांकन का कार्य अंतिम चरण में..
शहर के व्यापारी कर रहे पूरा सहयोग… 3 दर्जन से ज्यादा दुकानों को भारी क्षति..पट्टाधारियों को मिलेगा बाजार दर पर मुआवजा…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय में बहुप्रतीक्षित शहर की सड़क के चौड़ीकरण के लिए अब कलेक्टर डोमन सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सड़क के दोनों ओर टेप लगा कर नाप-जोख भी आरम्भ कर दिया गया है। बीच सड़क से दोनों ओर 11-11मीटर चिन्हांकित किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन की ओर से एसडीएम एएस पैकरा व तहसीलदार ऋचा सिंह के साथ कई पटवारी व नगरपालिका अमला लगा हुआ है। वही शहर के लगभग सभी व्यापारी सड़क चौड़ीकरण का समर्थन करते हुए प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहे हैं। चौड़ीकरण में टूटने वाले पट्टाधारक मकान व दुकानों का आंकलन कर बाजार भाव पर उन्हें दुगना मुआवजा भी दिया जाएगा।
काफी समय से थी चौड़ीकरण की मांग
शहर के गेज नदी से कालेज तक के मार्ग में काफी ज्यादा ट्रैफिक का दबाव बन गया था। यही वजह है कि शहर में पल-पल जाम लगने से पूरी ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी। शहर में पार्किंग व्यवस्था होने के बाद भी लोग यदि किसी भी दुकान के सामने अपना चार पहिया वाहन खड़ा कर खरीदी करने चले गए तो समझिए जाम लगना तय है।
कलेक्टर गम्भीर ले रहे बैठक दर बैठक
कलेक्टर डोमन सिंह ने सडक चौड़ीकरण के संबंध में बैकुण्ठपुर के एसडीएम, तहसीलदार, नगरीय निकाय के अधिकारी, पीडब्लूडी, सीएसईबी एवं अन्य विभाग के संबंधित अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर ने सडक चौड़ीकरण कार्य से संबंधित अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा उन्होंने सभी अधिकारियों को युध्द स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने सडक चौड़ीकरण के तहत मकान, दुकान टुटने, बिजली के खंभे शिफ्टिंग करने, रोड में डिवाइडर बनाने, नाली बनाने आदि पर चर्चा की एवं संपूर्ण कार्ययोजना को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में प्रस्तुत करने कहा। इसी तरह उन्होंने सार्वजनिक हित में होने वाले इस कार्य में जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिये।

शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी संजय अग्रवाल इस संबंध में कहते हैं कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक और पल पल होते जाम को देखते हुए सूरजपुर की तर्ज पर शहर में सड़क चौड़ीकरण कर डिवाइडर लगाना समय के अनुरूप मांग है इसके लिए हम सभी शहरवासी प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करेंगे।