वार्ड कार्यालय का पब्लिक को मिल रहा फायदा…मेयर कंचन जायसवाल वार्डो में जा कर वार्डवासियों की तकलीफों से हो रहीं रूबरू..सभी समस्याओं का होगा निराकरण.. कंचन जायसवाल ने कहा किसी को भी नहीं होने दी जाएगी परेशानी….
-
वार्ड कार्यालय का पब्लिक को मिल रहा फायदा…मेयर कंचन जायसवाल वार्डो में जा कर वार्डवासियों की तकलीफों से हो रहीं रूबरू..सभी समस्याओं का होगा निराकरण.. कंचन जायसवाल ने कहा किसी को भी नहीं होने दी जाएगी परेशानी….
मुख्यमंत्री वॉर्ड कार्यालय योजना के तहत सोमवार को वॉर्ड क्रमांक 16 के वॉर्ड कार्यालय में छग शासन की योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने के लिए मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु चिरमिरी नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल की अध्यक्षता में सभापति गायत्री बिरहा, एसईसीएल के नोडल अधिकारी राजीव सलवन, निगम स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, आर. के.झा व एसईसीएल एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों व पार्षद साथियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में बिजली, पानी, सफ़ाई कार्य सड़क, जैसी अन्य समस्याओ से स्वयं महापौर कंचन रूबरू हुए.
इस दौरान वॉर्ड क्रमांक 17 के पार्षद ने वॉर्ड में नियमित सफाई न होने, वॉर्ड में स्ट्रीट लाइट न होने, इसी प्रकार वॉर्ड क्रमांक 13 में पानी की समस्या बीपीएल व एपीएल राशन कार्ड, इसी प्रकार एनसीपीएच हॉस्पिटल की जर्जर सड़क का मरम्मद, कचरों के ढेर को हटाने, इस प्रकार अलग-अलग वॉर्ड की समस्या सामने आई. इसके साथ ही 20 अगस्त 2017 से जो मकान अतिक्रमण है उसके मकान के दस्तावेज के आधार पर उसका स्थायी पट्टा जावेगा. जिसपर महापौर ने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया है।
महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि वॉर्ड कार्यालय के खुल जाने से वॉर्ड की छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा. आमजनता को नगर निगम न जाना पड़े इसके लिए वॉर्ड कार्यालय में ही जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जिससे लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की 10 दिवस अंतराल में पुनः बैठक कर कार्य की जानकारी ली जाएगी।
इस दौरान सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा ,ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, पार्षद ओम प्रकाश कश्यप, रज्जाक खान ,सबीर खान, फ़िरोजा बेगम, व अन्य अधिकारी कर्मचारी व पार्षदगण मौजूद रहे।