
बड़ी ब्रेकिंग..कोरिया का यह लापरवाह पटवारी हुआ सस्पेंड..धान खरीदी में रकबा सत्यापन मे…बड़ी कार्यवाही..
अनूप बड़ेरिया
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 हेतु धान खरीदी में रकबा सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण शासकीय कार्य में जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के राजस्व निरीक्षक मण्डल पटना के पटवारी पुष्पराज चैहान द्वारा घोर लापरवाही बरतने एवं उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों की अवहेलना किये जाने के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 में उल्लेखित संवैधानिक नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर नियत किया गया है तथा इनके स्थान पर पटवारी सेवक राम मरावी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।