कोरिया ब्रेकिंग..बीडीसी के पति ने लगाया आरोप.. जनपद अध्यक्ष बनाने के नाम पर अगवा कर ठग लिए ₹ 1 लाख…महिला को सदमा..अस्पताल में भर्ती..पुलिस पर भी आरोप..चुनाव के बाद फूट रहे नए-नए बम…
थाने में शिकायत नही दर्ज करने का आरोप.. पंचायत सचिव अजय पाण्डेय और 2 अन्य नेताओं पर आरोप..
अनूप बड़ेरिया
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव समाप्त होने के बात सही अब जिला पंचायत सदस्य व बीडीसी की खरीदी-बिक्री के मामले सामने आने लगे हैं। हाल ही में राजनांदगांव में एक व्हाट्सएप बम फूटा था, जिसमें निर्दलीय चुनाव लड़े कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य ने खुलेआम अपने को बेचने की बात स्वीकारी थी।
वहीं कोरिया जिले में भी जिला पंचायत के और जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में जमकर सदस्य बिके हैं। सभी को मुँहमाँगी कीमत मिली इतना ही नही बैकुंठपुर में तो कई जनपद सदस्य तीन-तीन लोगों से बिके और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वोट किसे किए, शायद उन्हें भी नही मालूम..
इन नवनिर्वाचित लोगो ने मतदाताओं से विश्वासघात कर अपने आत्मसम्मान और स्वाभिमान को खुले बाजार बेच कर वैश्याओं को भी शर्मिंदा कर दिया..
अब कोरिया जिले की जनपद पंचायत सोनहत के अंतर्गत अशोक सिंह निवासी दुधनिया ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कर बताया कि उसकी पत्नी शिवकुमारी बीडीसी का चुनाव जीती थी। 10 फरवरी की रात 9 बजे ग्राम पंचायत सचिव अजय पांडेय, अनिष उर्फ सुखाडी व एक अन्य नेता ने मेरी पत्नी को जनपद का अध्यक्ष बनाने का प्रलोभन दे कर एक लाख रुपए ले लिए व अपने चार पहिया वाहन में जबरन बैठा कर ले गए। मोबाइल फोन अपने पास रख कर किसी और से मिलने भी नही दिए। इन लोगो ने मिल कर मेरी पत्नी को 13 फरवरी को चुनाव हरवा भी दिया। बीडीसी पति ने आवेदन में बताया कि उक्त तीनो ने शाम को उसकी पत्नी को घर छोड़ा। घर मे आ कर सोने के बाद वह सुबह बेहोश मिली। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसकी शिकायत सोनहत थाने में दी गयी तो वहां पुलिस ने कोई सुनवाई नही की।