
बीडीसी पत्नी ने कहा पति ने रचा सारा प्रपंच… कांग्रेसी नेताओं पर लगाया आरोप निराधार..नही हुआ अपहरण.. नही लिए थे 1 लाख.. थाने में दिया शपथ पत्र…
हार के सदमे में गयी थी डिप्रेशन में..
रमेश तिवारी (सोनहत)
सोनहत में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य शिवकुमारी के पति अशोक ने पंचायत सचिव व कांग्रेसी नेता पर जनपद अध्यक्ष बनाने के एवज में एक लाख रुपए की ठगी समेत बीडीसी पत्नी के अपहरण करने का आरोप लगाया था।

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है..आरोप लगाने वाले अशोक की बीडीसी पत्नी ने शपथ पत्र जारी करते हुए अपने पति अशोक द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को निराधार बताते हुए सोनहत थाने में एक शपथ पत्र सौपा है। जिसमे सभी आरोप जो उनके पति ने पंचायत सचिव व कांग्रेसी नेता पर लगाये गए थे.. उसे मनगढ़ंत कहानी बताया है। उन्होंने हकीकत बया करते हुए बताया कि 13 फरवरी को जनपद अध्यक्ष के लिए मैंने नामांकन दर्ज किया था जिसमे दो वोटों से हार का सामना करना पड़ा। जिससे मैं इतना डिप्रेसन में आ गई थी कि सुबह मेरी आँख ही नही खुली और कटगोड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस बीच पूरा प्रपंच मेरे पति द्वारा रच दिया गया। मेरे पति के द्वारा पंचायत सचिव व कांग्रेसी नेता की छवि धूमिल करने मीडिया में भी अफवाह फैला दी गई। साथ ही मुझे भी जहर का सेवन करना पति द्वारा बताया गया जो सत्य नहीं है।
