इन महापौर के काम करने का तरीका है जरा हट के… जनता की बुनियादी समस्याओं का रोजाना ले रही जायजा…रोज अर्ली मॉर्निंग ही निकल पड़ती हैं वार्डो में..पीने के साफ पानी व सफाई पर है फोकस..
ऐसी हैं कोरिया के चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल...
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल अर्ली मॉर्निंग रोजाना अलग-अलग वार्डो का भ्रमण करने निकल पड़ती हैं। सुबह-सुबह वालों का भ्रमण करने से उन्हें जनता की बुनियादी समस्याओं की जानकारी मिल में रही है और वह इन पर नजर रख रही हैं जिनमें सबसे प्रमुख कारणों की साफ-सफाई और पीने का साफ पानी है। यही वजह है कि चिरमिरी के विभिन्न वार्डों में अब सफाई कार्य दुरुस्त नजर आ रहा है वजह साफ है कि ना जाने कब मेयर साहिबा दौरे पर निकल आए और उनकी नजर पड़ जाए।
कुछ इसी प्रकार बुधवार की सुबह से नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल चिरमिरी के वॉर्ड क्रमांक 24, 25 बरतुंगा, वॉर्ड क्रमांक 23 छोटाबाजार सहित अन्य क्षेत्र का दौरा कर वहां के रहवासियों से भेट कर उनकी समस्याओं से अगवत हुई। इस दौरान बरतुंगा एसईसीएल के फ़िल्टर प्लाट का निरीक्षण कर एसईसीएल के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए शुद्ध जल प्रदान करने अधिकारियों को निर्देशित कर सफाई व्यवस्था के कार्यो का जायज़ा ली।
वही वॉर्डवासियों ने महापौर के समक्ष वॉर्ड क्रमांक 24 के माईनस क्वाटर के एसईसीएल डिसेंट हाउस की कचरे व गन्दगी के मलबे से अवगत कराया। इसी प्रकार एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण, फ़ोकटपारा पाईप लाइन बढ़ाने, जर्जर बस स्टैंड गिराने, निगम द्वारा बनाया गया कुएं की साफ़-सफाई, बस्ती से शराब दुकान हटाने वॉर्ड क्रमांक 22 गौरी तुर्रा का सौंदर्यकरण रोड़ मरम्मद बाउंड्रीवाल जैसी अन्य समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु आदेशित कर तत्काल रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दी.
महापौर कंचन ने एसईसीएल की सफ़ाई व्यवस्था पर असंतोष जताया और कहा कि साफ़- सफ़ाई मुख्य कार्य है इसको लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस दौरान एमआईसी पार्षद रज्जाक खान, पार्षद विमला, इकराम, समीर कुमार गौड़, रमेश कुमार, फ़िरोज खान, राहुल कश्यप, मीडिया प्रभारी अरमान हथगेन व स्थानीय लोग मौजूद रहे।