रात को छोटे भाई संग सो गई बहन, सुबह आंख खुलने पर नजारा देख खिसक गई पैरों तले जमीन…
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी छात्रा
इ
हाल ही में एक मामला एमपी के ग्वालियर से सामने आया है। इस मामले में एक इंजीनियरिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस वारदात को हजीरा थाना क्षेत्र स्थित पाताली हनुमान मंदिर के नजदीक का कहा जा रहा है, जहां पिछले मंगलवार की सुबह चार बजे यह सब हुआ तथा मामले के बारे में मालुम चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं छानबीन के पश्चात मरा हुआ बता दिया है।
प्राप्त सूचना के पश्चात मालूम हुआ है कि, ”हजीरा थाना इलाके के पाताली हनुमान मंदिर के नजदीक ज्योति आर्य बेटी ओमप्रकाश आर्य छात्रा है और एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही थी। वो अपने घरवालों संग खाने का सेवन करने के पश्चात छोटे भाई संग सोई हुई थी।
सवेरे लगभग चार बजे छोटे भाई की नींद खुली तो बहन बिस्तर पर नहीं थी, जब इधर-उधर देखा तो बहन पंखे से दुपट्टे का फंदा बांधकर उस पर झूल रही थी।” मामले में पुलिस के मुताबिक, ”बहन को फंदे पर लटके देखकर भाई की चीख निकल गई। लड़के की चीख सुनकर अन्य परिजन भी कमरे में पहुंचे एवं मामला समझ में आते ही पुलिस को इसकी जानकारी प्रदान की।”
वहीं जानकारी प्राप्त होने के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। मामले में पुलिस को घरवालों ने कहाहै कि, ”ज्योति दो भाइयों के मध्य इकलौती बहन थी व घर में सभी की लाड़ली होने संग ही पढ़ाई में भी सर्वश्रेष्ठ थी।”