फलदार आम के बाग से स्वसहायता समूहो को मिलेगा सीधा लाभ-तूलिका बैकुण्ठपुर जनपद में चार वर्ष पूर्व मनरेगा के तहत लगाए गए फलोद्यान तैयार
जिले में फलोद्यान की असीम सम्भावना...
अनूप बड़ेरिया
जहां चाह वहां राह की तर्ज पर बोड़ार और कुड़ेली की बंजर भूमि अब आम के पौधों से लहलहाने लगी है। यहां आकर यह देखा जा सकता है कि बंजर भूमि में मेहनत के बीज फलते देर नहीं लगती। आने वाले कुछ माह बाद फलदार पौधेां का बाग स्वसहायता समूहों के आय का एक बेहतरीन जरिया होगा। जिले में फलोद्यान की संभावनाओं को देखते हुए और बड़े स्तर पर फलोद्यान तैयारी के कार्य मनरेगा के तहत कार्य प्रस्ताव में लिए जांए। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने कुड़ेली और बोड़ार ग्राम पंचायतों के अंतर्गत लगाए गए फलोद्यान के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होने उद्यान विभाग के अधिकारियों को इन प्लांटेशन के बीच अंतर्वर्तीय फसलें लेने के लिए भी कहा। तूलिका प्रजापति ने कहा कि जिले में जिस भी जगह पर ग्राम पंचायत के आस-पास रिक्त पड़ी बंजर भूमि है उसके कायाकल्प के लिए बोड़ार और कुड़ेली एक आदर्श प्रकल्प बन चुका है। यहां आज से चार साल पहले सिर्फ बड़े पत्थर और जंगली घास ही हुआ करती थी। अब उद्यान विभाग के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के समूह ने फलोद्यान तैयार कर लिया है।
बुधवार को जिला पंचायत सीइओ ने मनरेगा के पौधारेापण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने गत वर्षों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कराए गए विशाल फलदार पौधारोपण कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले जिला पंचायत सीइओ कुड़ेली स्थित आम के पौधों के बाग में पहुंची। यहां उपस्थित कर्मचारियों के साथ उन्होने पूरे परिसर को देखकर फलदार आम के पौधों को देखा। कुछ पौधों मंे रोग की आंशंका पर उन्होने संबंधितों को तत्काल दवाएं डालने के निर्देश भी दिए। यहां मनरेगा के तहत उद्यान विभाग के माध्यम से नौ हेक्टेयर भूमि पर आम के पौधे तैयार कर लिए गए है। लगभग सभी पौधों की औसत उंचाई 4 से पांच फिट हो चुकी है। यहां दूसरे स्थान पर लगभग चार हेक्टैयर में लगाए गए प्लांटेशन का भी उन्होने जायजा लिया।
कुडे़ली के निरीक्षण के बाद जिला पंचायत सीइओ ने बोड़ार स्थित आम के फलोद्यान का जायजा लिया। यहां उद्यान विभाग के द्वारा महिलाओं के स्व सहायता समूहों के माध्यम से 23 एकड़ और लगभग 13 एकड़ भूमि पर आम के फलदार पौधे तैयार किए गए है। वर्ष 2014-15 में मनरेगा के तहत यहां बंजर पड़ी भूमि पर कंटूर ट्रेंच का उपयोग कर बंजर भूमि पर आम के पौधे तैयार किए गए है। यह सभी पौधे अब बढ़कर छह फिट की उंचाई पा चुके है।सभी में इस वर्ष बौर आ रहे हैै। निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग के अधिकारी श्री यादव ने जिला पंचायत सीइओ को बताया कि इस वर्ष से इन पौधेंा के बीच साफ-सफाई कराई जा रही है फिर दवाएं डाली जाएंगी। पौधांे मंे अच्छी बौर आने से उम्मीद है कि इसी वर्ष से फसल मिलने लगेगी। यह प्रतिवर्ष बढ़ती जाएगी। निरीक्षण के बाद जिला पंचायत सीइओ ने ग्राम पंचायत चारपारा में रिक्त शासकीय भूमि का निरीक्षण भी किया और उसके विकास के लिए कार्यप्रस्ताव बनाने के निर्देश उपस्थित तकनीकी सहायक को दिए। जिला पंचायत सीइओ के इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान प्रभारी उप संचालक पंचायत श्री संजय राय, मनरेगा एपीओ आरिफ रजा, कार्यक्रम अधिकारी बैकुण्ठपुर प्रतीक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।