कांग्रेस सरकार के विकास की प्राथमिकता में आम आदमी की आर्थिक उन्नति और सशक्तिकरण-ताम्रध्वज साहू – गिनाया कांग्रेस सरकार के छ: महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के छ: महिने पूरे होने पर जन आकांक्षाओं पर खरे उतरने के छ: माह को उपलब्धी बताया है। प्रदेश के गृह, लोक निर्माण एवं दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पत्रकारवार्ता लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जनता से अपने जन घोषणा पत्र में जो वायदे किये थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार उन वायदों को पूरा करने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के विकास की प्राथमिकता में आम आदमी की आर्थिक उन्नति और सशक्तिकरण हैं। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं है। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि दुर्ग जिले का मास्टर प्लान आम जनता के हित में बनेगा न कि भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने।
प्रभारी मंत्री श्री साहू ने कहा कि शुरूआत के छ: महिनों में आचार संहिता की बंदिशों के कारण काम करने को मात्र चार महिने ही मिले। इस अल्प समय में भी कांग्रेस सरकार ने राज्य के किसानों, युवाओं, आम आदमी के हित में न सिर्फ ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसले लिये उनका प्रभावी क्रियान्वयन भी शुरू किया है। 19 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफ किया गया। देश में सबसे ज्यादा कीमत 2500 रू. प्रति क्विंटल में धान की खरीदी की गयी। किसानों का 300 करोड़ से अधिक का सिंचाई कर माफ किया गया। बस्तर में किसानों की टाटा संयंत्र के लिये अधिग्रहित की गयी जमीनें मूल किसानों को वापस की गयी। 5 डिसमिल से कम वाली जमीनों की रजिस्ट्रियां शुरू कर मध्यम और गरीब तबके के लोगों को राहत पहुंचाया गया। 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल आधा कर दिया गया। युवाओं के लिये सरकारी नौकरियों के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा बंद किय गये दरवाजे खोल दिये गये। पहले चरण में 15000 स्कूली शिक्षकों और उच्च शिक्षा में 1345 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी। 800 नर्सो के पदों पर भी भर्तिया शुरू की गयी। नरवा, गरवा, घुरवा, बारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने का अभिनव प्रयास शुरू हुआ।
तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 2500 रू से बढ़ाकर 4000 रू. कर दिया गया। 15 वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। कृषि उपज को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने कोण्डागांव में मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की शिलान्यास किया गया। गरीबों को प्रति राशन कार्ड 35 किलो चावल देने की योजना शुरू की गयी। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने समिति का गठन किया गया। वरिष्ठ मीडियाकर्मी सम्मान निधि 5000 से बढ़ा कर 10000 रू. आजीवन कर दिया गया। राज्य के हर नागरिक को मुफ्त ईलाज के लिये यूनिवर्सल हेल्थ केयर योजना लागू की जा रही है। भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिये विशेष जांच दल बना कर भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का प्रयास शुरू। माओवाद पर नियंत्रण के लिये ठोस कार्ययोजना बनाने की दिशा में प्रयास शुरू किये गये। 5 वीं अनुसूची में शामिल जिलों के युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती के लिये चयन आयोग बनाने की घोषणा। राज्य में शराब बंदी लागू करने और शराब की खपत करने के लिये दो कमेटियों का गठन किया गया। युवाओं को सामाजिक कार्यो से जोड़कर प्रतिमाह 2500 रू. प्रोत्साहन राशि देने के लिये मंत्रियों की कमेटी का गठन किया गया। जिला प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छ: महिने के शुरूआती कार्यकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने यह साबित कर दिया, उनकी प्राथमिकता में स्वच्छ, प्रभावी पारदर्शी जनोन्मुखी प्रशासन देना है। कांग्रेस सरकार के विकास की प्राथमिकता में आम आदमी की आर्थिक उन्नति और सशक्तिकरण है।
–दुर्ग जिले की उपलब्धियां
कर्ज माफ ी और धान खरीदी-
– जिले में 59 समितियों के 72467 कृषक सदस्यों की 294 करोड़ 71 लाख रुपए ऋ ण माफ ी।
– 2500 रुपए की दर से 3 लाख 71 हजार 729 मी. टन धान 74976 किसानों से खरीदा गया, 933 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि किसानों के खाते में जा चुकी।
– खरीफ 2019 में समितियों के माध्यम से अब तक 85 करोड़ रुपए ऋ ण वितरित।
खाद-बीज की स्थिति–
– समितियों में खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण मौजूद है। किसानों की मांग के अनुरूप खाद-बीज की व्यवस्था की जा रही है।
– खाद में 34 हजार मी. टन लक्ष्य के विरुद्ध 21 हजार मी. टन भंडारण हो चुका है। इसमें भी 13 हजार मी. टन खाद वितरित हो गया है। शेष 8 हजार मी. टन के भंडारण एवं वितरण का कार्य प्रगति पर।
– धान बीज का भंडारण लगभग 21 हजार क्विंटल, इसमें 16 हजार क्विंटल का हो चुका वितरण, शेष 5 हजार क्विंटल का वितरण प्रगति पर, सोयाबीन बीज का भंडार 592 क्विंटल, इसमें 272 क्विंटल वितरित किया जा चुका।
नरूवा-गरूवा-घुरूवा-बाड़ी-
– ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के लिए यह योजना लाई गई है।
– 10 गांवों में जिनमें पाटन ब्लाक में 5, धमधा ब्लाक में 3 और दुर्ग ब्लाक में 2 गांवों में माडल गौठान अंतिम चरण में, प्रथम चरण में जिले के 111 ग्राम पंचायतों में होगा कार्य।
– भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए पाटन ब्लाक में रवेलीडीह नाला, दुर्ग ब्लाक में अरसनारा नाला तथा धमधा ब्लाक में नवागांव नाले का चयन। नरूवा प्रोजेक्ट अंतर्गत चेक बोल्डर आदि के लिए 9 करोड़ रूपए विभिन्न मदों से स्वीकृत।
– चारागाह एवं बाड़ी के लिए भूमि समतलीकरण का कार्य, स्थानीय स्वसहायता समूहों की महिलाओं को मिलेगा रोजगार, घुरूवा के माध्यम से भी होगी आय। 1300 बाड़ी स्वीकृत, 1297 संरचनाएं घुरूवा के लिए स्वीकृत।
400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ –
– बिजली हाफ होने से जिले के कुल लाभांवित उपभोक्ता 3 लाख 19 हजार 593।
महत्वपूर्ण लोकार्पण एवं भूमिपूजन-
– 37 करोड़ रुपए की लागत से नेहरू नगर ओवरब्रिज का निर्माण, दुर्ग-भिलाई के निवासियों को बड़ी राहत।
– 13 करोड़ रुपए की लागत से बने सौ बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल और ट्रामा सेंटर का लोकार्पण
– हेमंचद यादव विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का भूमिपूजन।
– पाटन ब्लाक से जल्द आरंभ होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम, क्रियान्वयन की तैयारियां अंतिम चरण पर।