ओलंपिक मिशन 2020 में मोटिवेशनल कोच का काम करेंगे माउंटेन मैन राहुल गुप्ता..छग के लिए गर्व की मौत…ओलिंपिक खेलो में भी खिलाड़ियों करेंगे मानसिक रूप से मजबूत..
छत्तीसगढ़ के एकमात्र एवरेस्ट पर्वतारोही हैं राहुल गुप्ता
छग के इकलौते एवरेस्ट पर्वतारोही माउंटेन मैन राहुल गुप्ता के नाम एक और उपलब्धि होने जा रही हैं। वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की मदद से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) कि पर्वतारोहण के अभियान के दौरान डॉक्टर जतिन चौधरी ने अपने टीम के साथ मिलकर राहुल गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर पर प्रशिक्षण दिया था। डाक्टर जतिन चौधरी “PFWS मिशन ओलंपिक 2020” के मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट है। राहुल गुप्ता को अपने टीम में ‘मोटिवेशनल ट्रेनर व परफॉर्मेंस काउन्सलर’ के रूप में शामिल होने के लिए दिल्ली में आमंत्रित किया है।
जिसमे राहुल गुप्ता ओलंपिक टीम के खिलाड़ियों को प्राथमिक रुप से व्यक्तिगत रूप से मोटिवेशन कॉउन्सिल का काम करेंगे ताकि खिलाड़ियों के अंदर परफॉर्मेंस बढ़ेगा व प्रेशर कम होगा और उनका रिजल्ट खेल में उनके परफॉर्मेंस में दिखेगा। इससे पहले भी राहुल गुप्ता ने चित्रसेन साहू (दोनो पैरो से दिव्यांग पर्वतरोही) के लिए अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो में चढ़कर नेशनल रिकार्ड बनाया था। इस पूरे अभियान में राहुल खुद ही मार्गदर्शक, एक्सपीडिशन लीडर व मोटिवेशनल ट्रेनिंग व फ़िटनेस कोच थे। इसी को देखते हुए, राहुल को यह मौका डॉ जतिन ने देकर, अपने टीम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। ताकि ओलिंपिक खेलो में भी खिलाड़ियों को मानसिक रूप से भी तैयार किया जायेगा। राहुल के अनुसार उनका यह अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के हर खिलाड़ियों को मिलेगा।
जानिए डॉक्टर जतिन चौधरी कौन है..!
देश की जाने-माने सेलिब्रिटी फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर जतिन चौधरी डॉक्टरेट ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन व स्पोर्ट्स इंज्यूरी मैनेजमेंट में दक्षता हासिल है। उल्लेखनीय है कि ये वही डॉ जतिन चौधरी है जिन्होंने क्रिकेटर- सचिन तेंदुलकर व युवराज सिंह, सानिया मिर्जा (टेनिस), कृष्णा पूनिया (डिसकस-थ्रो), अर्जुन अटवाल (गोल्फर), राहुल गुप्ता (पर्वतारोही) जैसे खिलाड़ी और इंडियन क्रिकेट टीम व IPL में मुंबई और किंग्स इलेवन पंजाब के टीम को मेडिकल ट्रीटमेंट व प्रशिक्षण देते हैं।