चुनाव से फारिग होते ही राज्यमंत्री गुलाब कमरों सीधे पहुंचे वनांचल क्षेत्र…सुनी ग्रामीणों की समस्याएं..फिर यहां दे दी एक करोड़ की सौगात..कहा जनता ने चुना उसके लिए नही तो किसके लिए दौडूं…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व राज्यमंत्री अपने क्षेत्र की जनता के लिए निरंतर 24 घण्टे प्रयासरत रहते हैं। पंचायती चुनाव से फारिग होते ही क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने और विकास कार्यो के लिए एक बार फिर सुबह से शाम दौड़ने लगे हैं।
रविवार को गुलाब कमरो सुबह से ही दुरस्थ वनांचल क्षेत्र सोनहत के पंडोपारा व भुइहारी पारा पहुंच कर पंडो जनजाति समुदाय एवं ग्रामीणजनों के लोगो से मुलाकात कर उनकी मूलभूत समस्याओ से अवगत होकर उन समस्याओं निराकरण के लिए फौरन सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।इसके बाद कमरो ग्राम पंचायत अकलासरई जा कर ग्रामीणों से रूबरू हो कर उनकी समस्याओ का साझा किया।
वहीं इसी प्रकार विधायक गुलाब कमरो ने नगर पंचायत खोंगापानी में 50 लाख की बीटी सड़क व 43 लाख की लागत के मुक्तिधाम निर्माण कार्य के भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियो को सौगात दी। इस दौरान मनेन्द्रगढ़ नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा ,उपाध्यक्ष राजा राम कोल सहित अनेक पार्षद व नागरिक उपस्थित रहे।
गुलाब कमरो ने PAGE-11 से कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है। यदि क्षेत्र की जनता के लिए दिन-रात नही दौडूं तो किसके लिए दौडूंगा.. क्षेत्र की जनता के लिए काम करना मेरा फर्ज है।