कोरिया जिले के पांडव पारा में बीते मंगलवार को श्रीराम सेना इकाई का गठन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में राम सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में श्रीराम सेना के प्रमुख संजय अग्रवाल की उपस्थिति में ऊर्जावान अश्वनी जायसवाल को श्रीराम सेना पांडवपारा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
युवा अश्विनी जायसवाल ने कहा कि संगठन ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
बैठक में सेना की कार्यकारिणी के गठन के साथ ही आगे की रूपरेखा भी तय की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, रामानंद जायसवाल, सन्तोष नेताम, सचिव भारत कुमार देवांगन, सहसचिव चंद्रकांत सिंह, मीडिया प्रभारी मुकेश चौरसिया, सहायक मीडिया प्रभारी नरेंद्र देवांगन, कोषाध्यक्ष महेश कुमार, सहकोषाध्यक्ष रामरतन देवांगन को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार कार्यकारिणी में घनश्याम सिंह, रंजीत मंडल, जयप्रकाश साहू, दरोगा प्रसाद देवांगन, राजेश अग्निहोत्री, अशोक, सुभाष साहू, सुधीर सिंह, रमन जायसवाल, बाँके प्रसाद जायसवाल, आनंद प्रकाश राठौड़ को शामिल किया गया है।