प्रतिष्ठापूर्ण उपसरपंच के चुनाव में विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह ने मारी बाजी..भारी गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ चुनाव…
कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर के प्रतिष्ठा पूर्ण उपसरपंच चुनाव में सीधा मुकाबला
भरतपुर-सोनहत विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान जनपद उपाध्यक्ष के भतीजे राजेश मिश्रा के मध्य हुआ। इसमें विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह को 12 मत मिले, जबकि राजेश मिश्रा को 9 मत मिले। इस प्रकार अंकुर प्रताप विजयी रहे।
सुबह से ही गहमागहमी के मध्य चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मामला तब तनावपूर्ण हो गया, जब एक पंच की तबीयत खराब हुई और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। तब जनपद उपाध्यक्ष उसे लेकर वोट डालने का दबाव बनाने लगे। इसी बीच प्रत्याशी अंकुर प्रताप सिंह और राजेश मिश्रा के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई और मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को आकर मामला शांत कर आना पड़ा। अंकुर प्रताप सिंह की जीत पर विधायक गुलाब कमरो ने खुशी जाहिर कर उन्हें शुभकामनाएं दी है। वही जीत के बाद अंकुर प्रताप सिंह ने कहा यह जीत उन ईमानदार पंचों की है जिन्होंने पैसे के पहाड़ को ठुकरा कर मेरे ऊपर विश्वास किया है और मैं उन सभी का आभारी हूं और सब मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे।