खबर कोरिया से…नवनवेली दुल्हन ने विदाई के पहले बीच शादी छोड़… दूल्हे ने भी..किया ऐसा काम…कि.. सबने कहा शाबाश बिटिया…
अनूप बड़ेरिया
आज की महिलाएं पुरुषों से आगे क्यो निकलती जा रही हैं इसकी बानगी कोरिया जिले में भी उस वक्त देखने को मिली जब परीक्षा देने के किए नवयुवती ने अपनी विदाई के पहले शादी का कार्यक्रम बीच मे ही छोड़ दिया। इसका स्पोर्ट दूल्हे और उसके परिजनों ने भी किया।
दरअसल 27 फरवरी 2020 को कोरिया जिले के खड़गवां ब्लॉक के ग्राम में सैदा में एक विवाह समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नवविवाहिता आंचल जो बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी का केमिस्ट्री प्रैक्टिकल का एग्जाम 28 फरवरी 2020 को 11:00 बजे से आयोजित होना था।
शादी कार्यक्रम के बीच में ही विदाई छोड़कर पहले परीक्षा दिलाने दूल्हा सुरेंद्र कुमार और अपने टीचर जीजा लव कुमार साहू के साथ स्वयं कार चलाते हुए हुए कालेज तक दुल्हन को लेकर गया और परीक्षा दिलाया। साथ ही कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमित कुमार बाबरिया सर द्वारा श्रीफल और उपहार देकर बेटी का विदाई किया गया। इतना ही नही अन्य प्राध्यापक भी नवविवाहिता को आशीर्वाद प्रदान किए। परीक्षा संपन्न होने के बाद फिर दुल्हन की विदाई। अपने नवजीवन को खुशहाल बनाने के लिए चले गए शिक्षा का महत्व आज के समय में अन्य सभी जरूरतों से कहीं ज्यादा है। विशेषकर नारी शिक्षा को बढ़ावा देना और आज का सिद्धांत तो है, एक नारी अकेली शिक्षक नहीं होती बल्कि पूरे परिवार को शिक्षित करती है