100 किमी की होगी साइकलिंग रेस… सूरजपूर व कोरिया के पर्यावरण व दर्शनीय स्थलों को सहेजने का प्रयास.. समावेशी विकास…
अमरजीत सिंह
सूरजपूर जिला के मुखिया कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन सूरजपूर व टूर डे रायपुर के संयुक्त प्रयासों से आगामी 8 मार्च को एक अनूठी साइकलिंग अभियान व प्रर्तिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित साइकलिंग टूर डे रायपुर के सदस्य सुरभेस शुभम ने साइकलिंग कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सर्बेश शुभम ने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सूरजपूर व कोरिया के पर्यावरण व दर्शनीय स्थलों को सहेजने तथा समावेशी विकास की पारदर्शिता से परिचय कराने आगामी 8 मार्च को साइकलिंग अभियान व प्रर्तिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें देश के कोने कोने से ऐसे प्रसिद्ध साइकलिंग एक्सपर्ट जो अपनी भारत भूमि और पर्यावरण से बेहद प्यार करने वाले तथा रुट एक्सपर्ट अपना हुनर दिखाने
शामिल होंगे।
शासकीय पीजी महाविद्यालय के प्राध्यापक व रासेयो के जिला संगठक एमसी हिमधर ने प्रतिस्पर्धा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि,100 किलोमीटर तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में सूरजपुर व कोरिया के चार प्रमुख स्थलों को “पंडो नगर (राष्ट्रपति भवन), सिलफिली (पिलखाचीर), सत्तीपारा (कर्क रेखा) व केनापरा(पर्यटन केंद्र) को चयनित किया गया है। जिला संगठक प्रो. हिमधर ने बताया कि जिले के दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण किया जाएगा। साइकलिंग अभियान व प्रतीस्पर्धा में भाग ले रहे सभी को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए, उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।