♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रस्तावित::बैकुंठपुर नगरपालिका में अब होंगे 18 वार्ड… नए परिसीमन एवं जन संख्याओं के आधार पर सभी वार्डों में भारी फेरबदल.. महलपारा अब कहलाएगा कुमार साहब वार्ड… हाल ही में कई ग्रामीण वार्ड कट गए थे नगरपालिका से..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में इस वर्ष के आखिरी में नगरी निकाय के चुनाव होने हैं इसके लिए प्रशासन ने परिसीमन की तैयारियां आरंभ कर दी हैं नगरपालिका की ओर से जो प्रस्ताव नगरी निकाय प्रशासन विभाग को भेजा गया है उसके अनुसार अब नगरपालिका बैकुंठपुर में 18 वार्ड होंगे उसके पहले 20 वार्ड हुआ करते थे। लेकिन नए परिसीमन में पुराने ग्रामीण वार्ड सभी नगरपालिका की सीमा से काट दिए गए हैं जिसके बाद जनसंख्या के आधार पर नए परिसीमन में सभी वार्डों में भारी फेरबदल हुआ है। महलपारा का वार्ड अब कुमार साहब वार्ड के नाम से जाना जाएगा। प्रस्तावित वार्डों का परिसीमन इस प्रकार से हो सकता है:-
वार्ड क्रमांक-01 शिवाजी वार्ड
उत्तर-डॉ अडवानी के मकान से धौराटिकरा चौक को घेरते हुये प्राथमिक शाला धौराटिकरा स्कूल तक।
पूर्व- प्राथमिक शाला धौराटिकरा स्कूल से मोहन कुर्रे के मकान तक।
दक्षिण-मोहन कुर्रे के मकान से सलेहा बेगम के मकान तक।
पश्चिम-सलेहा बेगम के मकान से डॉ. अडवानी के मकान तक।
क्रमांक-02 स्वामी विवेकानंद वार्ड
उत्तर-उपभोक्ता फोरम के सामने के चौक से बसंत राय के मकान तक ।
पूर्व-बसंत राय के मकान से मार्गदर्शन स्कूल तक।
दक्षिण-मार्गदर्शन स्कूल से जायसवाल बस वाला के मकान तक।
पश्चिम-जायसवाल बस वाला के मकान से उपभोक्ता फोरम के सामने के चौक तक।
क्रमांक-03 भगत सिंह वार्ड
उत्तर-जायसवाल बस वाला के मकान के सामने से होते हुये इंटेक वेल को घेरते हुये संतोष सिंह के होटल तक।
पूर्व-संतोष सिंह के होटल से पुराना एसपी बंगला को घेरते हुये सांई मंदिर के कोना तक।
दक्षिण-सांई मंदिर के कोना से पास्टर क्वाटर को घेरते हुये मिशन स्कूल के गेट तक।
पश्चिम-मिशन स्कूल के गेट से जायसवाल बस वाला के मकान के सामने तक।
क्रमांक-04 सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड
उत्तर- सिकन्दर सिंह के मकान से आनंद गुप्ता के मकान तक।
पूर्व-आनंद गुप्ता के मकान से नगर पालिका कार्यालय को घेरते हुये दिलराज पाल के मकान को घेरते हुये संस्कृतिक भवन तक।
दक्षिण- सांस्कृतिक भवन को घेरते हुये उपभोक्ता फोरम कार्यालय तक।
पश्चिम- उपभोक्ता फोरम कार्यालय से अशोक सिंह के मकान को घेरते हुये सिकंदर सिंह के मकान तक।
क्रमांक-05 पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड
उत्तर-मौसम विभाग कार्यालय से प्रेम चंद्र गुप्ता के मकान को घेरते हुए धौराटिकरा चौक तक।
पूर्व-धौराटिकरा चौक से हाईस्कूल के पिछे आडवानी डॉ के सामने तक ।
दक्षिण-हाई स्कूल के पीछे आडवानी डॉ. के मकान सामने से प्रशांत मिश्रा के दुकान तक।
पश्चिम-प्रशांत मिश्रा के दुकान से शैलेश शिवहरे के मकान को घेरते हुये मौसम विभाग कार्यालय तक।
क्रमांक-06 डॉ. अम्बेडकर वार्ड
उत्तर-प्रविण भटठाचार्य के मकान से प्रथमिक शाला धौराटिकरा से सलका तिराहा तक।
पूर्व-सलका तिराहा से मझगावां रोड गुप्ता चक्की मकान तक।
दक्षिण-मझगवां रोड गुप्ता चक्की के मकान से सी.बी. सिंह के राईस मिल तक।
पश्चिम-सी.बी. सिंह के राईस मिल से प्रविण भट्ठाचार्य के मकान तक।
क्रमांक-07 कुमार साहब वार्ड
उत्तर-सी.बी. सिंह राईस मिल से बड़गावं तिराहा तक।
पूर्व-बड़गावं तिराहा से टूरा टूरी बगीया के सामने तक ।
दक्षिण-टूरा टूरी बगीया के सामने से सोनी मोहल्ला तक।
पश्चिम-सोनी मोहल्ला से सी.बी. सिंह राईस मिल तक।
क्रमांक-08 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड
उत्तर-शालू मोबाईल दुकान के सामने से टूरा टूरी बगीया के सामने तक ।
पूर्व-टूरा टूरी बगीया के सामने से राम मंदिर तालाब के कोना तक।
दक्षिण-राम मंदिर तालाब के कोना से बफारूद्दीन के मकान तक।
पश्चिम-बफारूद्दीन के मकान से छोटे लाल ताम्रकार के मकान के किनारे से शालू मोबाईल दुकान तक।
क्रमांक-09 मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड
उत्तर-सोनी मोहल्ला से सत्यप्रकाश गुप्ता के मकान तक।
पूर्व-सत्यप्रकाश गुप्ता के मकान से तिवारी मैडम के मकान तक।
दक्षिण-तिवारी मैडम के मकान से प्रविण भट्ठाचार्य मकान तक।
पश्चिम-प्रविण भट्ठाचार्य के मकान से सोनी मोहल्ला तक।
क्रमांक-10 रविन्द्र नाथ टेगोर वार्ड
उत्तर-चंदन गुप्ता के मकान के बगल से राघवेन्द्र शुल्का के मकान को घेरते हुये श्वेता पंजरिया के मकान से होते हुये कृष्ण चन्द्र बडेरिया तक।
पूर्व-कृष्ण चन्द्र बडेरिया के मकान को घेरते हुये दिलराज पाल के मकान के सामने तक।
दक्षिण-दिलराज पाल के मकान के सामने से होते हुये नगर पालिका के पीछे से क्लासिक दुकान तक ।
पश्चिम-क्लासिक दुकान से ज्ञानू
चक्की को घेरते हुये चंदन गुप्ता मकान तक।
क्रमांक-11 सुभाष चन्द्र बोस वार्ड
उत्तर-इन्दरचंद्र जैन के दुकान से स्वेज अहमद (नेपालू) के मकान को घेरते हुए पुराना चिर बंगला तक।
पूर्व-पुराना चीर बंगला से डॉ. सेंगर के मकान के सामने शासकीय क्वाटर तक।
दक्षिण-शासकीय क्वाटर से पोस्ट ऑफिस तक से घेरते हुए पन्ना लाल मेडिकल तक।
पश्चिम-पन्ना लाल मेडिकल स्टोर से माधव अग्रवाल के दुकान को घेरते हुए इन्दरचंद्र जैन के दुकान तक ।
क्रमांक-12 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड
उत्तर-बिल्लु पान ठेला से रेस्ट हाउस को घेरते हुए सिंचाई विभाग कार्यालय के तिराहा तक।
पूर्व-सिंचाई विभाग कार्यालय के तिराहा से सामुदायिक भवन तक।
दक्षिण सामुदायिक भवन से विष्णु शिवहरे कॉक्ररी दुकान तक।
पश्चिम-कॉक्ररी दुकान से बिल्लु पान ठेला तक।
क्रमांक-13 महराणा प्रताप वार्ड
उत्तर-गार्डन चौक से नदी किनारे होते हुये रमेश धोबी के मकान तक।
पूर्व-रमेश धोबी के मकान से बी.एस.एन.एल. कार्यालय चौक तक।
दक्षिण-बी.एस.एन.एल. कार्यालय चौक से भारतीय स्टेट बैंक के बगल तक।
पश्चिम-भारतीय स्टेट बैंक के बगल से गार्डन चौक से नदी किनारे तक।
क्रमांक-14 लोक मान्य तिलक वार्ड
उत्तर-बस स्टैण्ड के पीछे तालाब के कोना से एसएलआरएम सेंटर से होते हुए कृषि कार्यालय के सामने के रोड तक।
पूर्व-कृषि कार्यालय के सामने रोड से राम बाबू गुप्ता के मकान को घेरते हुए डॉ सेंगर के मकान तक।
दक्षिण-डॉ. सेंगर के मकान से सिंचाई विभाग कॉलोनी दुर्गा पण्डाल से अब्दुल करिम कुरैशी तक।
पश्चिम-अब्दुल करिम कुरैशी के मकान से बस स्टैण्ड के पीछे तालाब के कोना तक।
क्रमांक-15 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड
उत्तर-सलीम मछलीवाले के मकान से सिंचाई कॉलोनी पम्प हाउस के सामने से होते हुए हास्पीटल बाउन्ड्री तक।
पूर्व- हॉस्पीटल बाउन्ड्री से प्रभाकर कुश्वाहा के घर तक।
दक्षिण-प्रभाकर कुश्वाहा के घर राजेन्द्र कोईरा के मकान तक।
पश्चिम-राजेन्द्र कोईरा के मकान से गुरूनानक चौंक होते हुए सलीम मछलीवाले के मकान तक।
क्रमांक-16 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड
उत्तर पुराने थाने से कृष्णा राजवाडे के मकान तक।
पूर्व-कृष्णा राजवाडे के मकान से पुलिस लाईन बाउन्ड्रीवाल तक।
दक्षिण-पुलिस लाईन बाउन्ड्रीवाल से पुराना चीर बंगला तक।
पश्चिम-पुराना चीर बगला से पुराने थाना तक।
क्रमांक-17 राजाराम मोहन राय वार्ड
उत्तर-जेल तालाब से बृजवासी चक्की के सामने तक।
पूर्व-बृजवासी चक्की के सामने से जूनापारा देवल्ला तक।
दक्षिण-जूनापारा देवल्ला से जेल के पीछे के बहरा तक।
पश्चिम-जेल के पीछे के बहरा से जेल तालाब तक।
क्रमांक-18 मदन मोहन मालवीय वार्ड
उत्तर-बृजवासी चक्की से लाडला खान के घर तक ।
पूर्व-लाडला खान के मकान से नर्सिंगपुर राजाराम राजवाडे के मकान तक।
दक्षिण-नर्सिंगपुर राजाराम राजवाडे के मकान से हबीब खान के मकान तक।
पश्चिम-हबीब खान के मकान से बृजवासी चक्की तक।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close