पति बीमारी का नहीं कराता था इलाज.. नहीं देता था पहनने सोने के गहने.. सास ने दामाद के साथ मिलकर रचा इतना भयानक षडयंत्र.. लेकिन पुलिस ने फेर दिया पानी.. उनके मंसूबो पर..कोरिया पुलिस की सफलता..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज में आईजी रतनलाल डांगी के प्रभार संभालने के साथ ही पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट नजर आने लगी है। दरअसल कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थाना के अंतर्गत बीते 27 फरवरी को संतोष सोनी निवासी खेड़िया तिराहा ओवर ब्रिज ने पुलिस को बताया कि दोपहर 2:30 बजे दो अज्ञात नकाबपोश घर में घुसकर कट्टे और चाकू की मदद से डरा धमका कर सोने चांदी की चोरी कर लिए हैं । सन्तोष सोनी के पुत्र चिराग सोनी ने इस मामले में संदेह अपने जीजा रियाज पर जताया था। जीत के बाद पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी तेज नाथ सिंह ने सहायक उपनिरीक्षक केडी लकड़ा, पुष्कल सिन्हा, इश्तेयाक खान, प्रभात गिरी गोस्वामी, प्रिंस राय, भूपेंद्र यादव की टीम बना कर उन्हें पता शादी के लिए रायपुर दुर्ग की ओर भेज दिया। पुलिस ने अमलेश्वर जिला दुर्ग निवासी रियाज पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 32 वर्ष को जब पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने बताया कि 26 फरवरी को उसकी सास अनीता सोनी ने फोन कर उसे बुलाया था। रियाज ने बताया कि उसके दाहिने हाथ में चोट भी लगी थी और पट्टी बंधी हुई थी। रियाज ने बताया कि उसकी सास अनीता सोनी ने प्लानिंग कर घर के कमरे की पेटी का कुंदा तोड़कर सोने-चांदी के जेवर को निकाल कर एक झोला में भरकर आधरकार्ड, पासबुक,एटीएम आदि को उसे दे दी। और 3 फ्री प्लान के अनुसार अपने पति संतोष सोनी को झूठी जानकारी देकर थाने में जाकर दो अज्ञात नकाबपोश द्वारा हथियार दिखाकर लूटपाट होना बताया। पुलिस ने रियाज खान की निशानदेही पर उसके घर की पेटी से लगभग दो लाख 11 हजार रुपए के जेवर और अन्य सामान की बरामदगी कर ली है।
आरोपी अनीता सोनी ने बताया कि उसके पति के द्वारा उसकी बीमारी का इलाज नहीं कराने एवं सोने के गहने को नहीं पहनने देने के कारण यह फर्जी लूट की घटना की प्लानिंग बनाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रियाज अहमद और उसकी सास अनीता सोनी को भादवि की धारा 452, 380, 120(बी) 201 तथा आर्म्स एक्ट 25,27 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। आर्म्स एक्ट की धारा रियाज अहमद के ऊपर लगी है।