तेजतर्रार युवा नेत्री शैलजा सिंह… भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों की जिला पंचायत प्रतिनिधि होंगी..पंचायती कामो के…
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश सचिव व पूर्व जनपद सदस्य ऊर्जावान,प्रखर व्यक्ता व तेजतर्रार युवा नेत्री सुश्री शैलजा सिंह को जिला पंचायत कोरिया में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया।
नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि शैलजा सिंह ने कहा वह शासन व विधायक के मंशानुरूप कार्य संपादित करते हुए अपने दायित्यों का निर्वहन कर शासन की योजना व क्रियावन्य जन-जन तक पहुंचाने व सहभागिता निभाने का प्रयास करूंगी।