राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने जब डीजे की धुन में किया जोरदार डांस.. सभी का मोहा मन..पहले भी कई बार मांदर की थाप पर थिरक चुके हैं गुलाब…
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवटी में शम्भू साहू के पुत्र की शादी पश्चात आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए।
जाओ उपस्थित युवाओ ने उनसे डीजे में नृत्य करने का आग्रह किया। जिसके बाद राज्य मंत्री गुलाब कमरो ने भी नृत्य कर सब का मन मोह लिया। आपको बता दें कि गुलाब कमरों सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी कई बार मादर की थाप पर थिरकते नजर आ चुके हैं।
देखे वीडियो:-