चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के हिस्से का फण्ड का हिस्सा रिलीज.. विजय पटेल मिले राज्यमंत्री गुलाब कमरो से..मुद्दा विधानसभा में उठाने की मांग..
रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री श गुलाब कमरो के मनेन्द्रगढ़ प्रवास के दौरान उनसे भेंटकर लाखों क्षेत्रत्रवासियों की प्रतीक्षा का केन्द्र चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के हिस्से का फण्ड तत्काल रिलीज़ करने यह मुद्दा जारी विधानसभा में उठाकर मुख्यमंत्री जी का ध्यानाकृष्ट करने का आग्रह किया है. तत्सम्बन्ध में श्री पटेल ने उन्हें अवगत कराया कि 24 फरवरी से 1 अप्रैल तक विधानसभा के बजट सत्र में हर किसी की भागीदारी को शामिल करने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेशवासियों से सुझाव और प्रस्ताव आमंत्रित किये जाने से उम्मीदों का संचार हुआ है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त बहुप्रतीक्षित रेल विस्तारीकरण परियोजना को फलीभूत करने केन्द्र सरकार ने कुल लागत 241 करोड़ का पचास प्रतिशत फण्ड विगत नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में रिलीज़ कर दिया है,किन्तु परस्पर ओएमयू के परिपालन में शेष इतनी ही धनराशि 120.50 करोड़ का फण्ड छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रिलीज़ करने में हो रही देरी के कारण न्यू चिरमिरी नामक नवीन रेलवे स्टेशन की स्थापना सहित जिस परियोजना को दो वर्षों में पूरा कर देने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, उस दिशा में भूमिअधिग्रहण,टेण्डर इत्यादि निर्माण कार्य प्रारम्भ हुए बिना ही डेढ़ वर्ष बीत चुके हैं, जिससे न केवल लागत में अनावश्यक वृद्धि होने के साथ लाखों क्षेत्रवासियों में विलम्ब होने से अविश्वास के कारण व्यापक असंतोष व्याप्त है .
श्री पटेल द्वारा उपरोक्त सन्दर्भ में विधानसभा के बजट सत्र में इस गम्भीर मुद्दे को उठाकर मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट कराकर शेष आधा फण्ड तत्काल रिलीज़ करने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत,सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राज्यमंत्री श्री गुलाब कमरो,मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से राज्य सरकार के हिस्से का आधा फण्ड शीघ्र रिलीज़ कराने के लिये अनुरोध व सार्थक प्रयास करने के लिए जो ज्ञापन सौंपने सम्पर्क किया जा रहा था,उसी तारतम्य में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो के मनेन्द्रगढ़ प्रवास के दौरान पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने उनसे भेंटकर उपरोक्त मुद्दे को पूरी गम्भीरता से लेते हुए लाखों क्षेत्रवासियों द्वारा हर दिन हर पल प्रतीक्षित चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने हिस्से का न केवल पचास प्रतिशत फण्ड तत्काल रिलीज़ करने बल्कि इस दिशा में भूमि-अधिग्रहण सहित निर्माण कार्य अविलम्ब प्रारम्भ कराए जाने का अनुरोध किया है. इस जीवनदायिनी रेल-परियोजना से लाभान्वित होने वाले सरगुजा और शहडोल सम्भागों सहित सम्पूर्ण कोयलांचल के लाखों नागरिकों द्वारा इस परियोजना के शीघ्र प्रारम्भ होकर पूर्ण होने की प्रतीक्षा की जा रही है .