बजट में कोरिया::केवई नदी को हसदेव नदी से जोड़कर 115 करोड़ की योजनाओं की मिली स्वीकृति…विधायक डॉ. विनय ने मुख्यमंत्री का जताया हृदय से आभार..
राज्य सरकार ने अपनी दूसरी बजट में युवाओं, किसान शिक्षा के क्षेत्र में विशेष फ़ोकस किया, जन आकांक्षाओं पर खरा उतरा सरकार-विधायक डॉ. विनय
छतीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को दूसरा बजट पेश किया जो आम जन सरोकारों से जुड़ा बजट रहा। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने इस बजट को गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ बजट करार देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार जताया।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल व सरगुजा विकास प्राधिकरण के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों और सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत के अथक प्रयास व परिश्रम से जल समस्या के सम्पूर्ण निवारण के लिए केवई नदी को हसदेव नदी से जोड़कर 115 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई इससे अब भविष्य में जल संकट से होने वाली समस्याओं से निज़ात मिलेगा व मनेंद्रगढ़ विधानसभा में जल आवर्धन योजनाओ का विस्तार होगा।
उन्होंने कहा कि संकल्प औऱ घोषणाओं पर समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचने पर सरकार से खरा उतरा है. नरवा, घुरवा के साथ प्रदेश के 16,000 शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जिहोंने 2 वर्ष की अवधि पूर्ण कर ली है।
विधायक डॉ. विनय ने कहा कि शिक्षा, पेयजल, कृषि वनोपज जैसे सौगातों का पिटारा दूसरी बजट में खोला गया शिक्षा कर्मियों के संविलियन की घोषणा के साथ-साथ सरकार ने सुचिता का परिचय दिया।
इस ऐतिहासिक बजट को लेकर विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार जताया।