बारात ले कर जा रही तेज रफ्तार पिकप पलटी..7 बाराती घायल..हॉस्पिटल में उपचार..कल देर रात की घटना..
कोरिया जिले के केल्हारी इलाके में मंगलवार की रात हुई एक घटना में बारात लेकर जा रही पिकप पलट गई । मनेन्द्रगढ़ केल्हारी मुख्य मार्ग में शिवगढ़ के पास यह घटना हुई। पिकप का ब्रेक फैल होने की बात सामने आ रही है । पिकप सोनहरी गांव से तिलोखन बारात लेकर जा रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई । घटना में मौके पर ही गंगाराम नामक दूल्हे के पिता गोरेलाल चेरवा की मौत हो गई। घटना में सात लोग घायल हुए जिन्हें मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। यहा दूल्हे के चाचा की हालत गम्भीर होने के कारण उसे सिम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया बाकी छै घायलों का इलाज मनेन्द्रगढ़ में ही किया गया। घायलों के सरज़ पैर व हाथ मे चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम आरपी चौहान जनपद अध्यक्ष विनय शंकर सिंह भी अस्पताल पहुँचे और घायलों से बातचीत कर उनका हाल जाना और उचित इलाज के निर्देश दिए।